Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana: दिवाली के मौके पर उपहार देने-लेने का काफी चलन होता है. कई संस्थाएं अपने कर्मचारियों को, मालिक अपने नौकरों को और किसान अपने मजदूरों को दिवाली पर गिफ्ट देते हैं, लेकिन कभी सोचा है कि किसानों को दीवाली पर गिफ्ट कौन देता है. इस साल राजस्थान सरकार ने किसानों को दिवाली (Diwali of Farmer) पर तोहफा दिया है. धनतेरस पर राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना चलाई है, जिसके तहत राजस्थान बीज निगम के बीजों को खरीदने वाले किसानों को गिफ्ट में ट्रैक्टर से लेकर बैटरी से चलने वाली स्प्रेयर मशीन, टॉर्च और कई आकर्षक उपहार भी मिल सकते हैं. ये किसानों की किस्मत पर निर्भर करता है. 


बीज के साथ मिलेगा लौटरी का कूपन


राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत राजस्थान के किसानों को बीज निगम (Rajasthan Seed Corporation) का बीज खरीदने पर एक कूपन दिया जायेगा. ये कूपन बीज के थैले में ही रहेगा. इसी कूपन और बीज खरीद के बिल के आधार ये उपहार विजेता किसान को दिए जाएंगे. अब किसानों को ये करना है कि ये कूपन लेकर पास की ग्राम सहकारी समिति में जमा करवाना होगा, जिसके बाद लॉटरी निकाल विजेता किसान का चयन किया जाएगा. राज्य में लॉटरी के आधार पर विजेता किसानों को कुल 1650 उपहार दिये जाएंगे.


कहां ये खरीदें बीज


दीवाली पर बीजों के साथ गिफ्ट पाने के लिये राजस्थान बीज निगम के बीज ही खरीदने होंगे. बता दें कि ये बीज कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित होते हैं, जिनसे फसलों का बेहतर उत्पादन मिलता है. अब सवाल ये आता है कि गिफ्ट हासिल करने के लिए बीज कहां ये खरीदें? तो आपको बता दें कि जीएसएस, प्राइवेट डीलर या सरकारी दुकान कहीं से भी बीज खरीद सकते हैं. किसानों को बीज की बिलिंग करके बैग के साथ ही कूपन दिया जाएगा. किसान को ये कूपन अलग करके दुकान पर मौजूद ड्रॉप बॉक्स या ग्राम सहकारी समिति में जमा करा सकते हैं. इसके बाद सीजन के आखिरी में सरकार लॉटरी निकालकर विजेता किसान का नाम घोषित करेगी.


हर जिले का किसान जीतेगा ट्रैक्टर


राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने धनतेरस के अवसर पर किसानों के लिए एक खास स्कीम को जारी किया है. इस योजना के तहत लॉटरी निकलने के बाद राजस्थान के हर जिले में एक विजेता किसान को ट्रैक्टर, 20 किसानों को बैटरी चालित स्प्रेयर मशीन और 30 किसानों को टॉर्च उपहार में मिलेगा. लॉटरी के माध्यम से हर जिले में करीब 51 उपहार किसानों को प्रदान किए जाएंगे. राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष, धीरज गुर्जर ने यह भी बताया कि आज बीज निगम राज्य के किसानों को उन्नत क्वालिटी के प्रमाणित बीज उचित कीमतों पर ग्राम स्तर तक उपलब्ध करवाये जा रहे हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें-धनतेरस पर बिहार के सूखाग्रस्त गांवों को बड़ी राहत! ग्रामीण परिवारों को भेजे 3,500 रुपये