(Source: Poll of Polls)
क्या दिवाली से पहले आ जाएगी पीएम किसान निधि की अगली किस्त?
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के खातों में दिवाली से पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं क़िस्त भेजी जा सकती है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Installment: किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत किसान भाइयों को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस योजना के तहत अभी तक कुल 14 क़िस्त जारी हो चुकी हैं. अब किसान भाइयों को बेसब्री से 15वीं किस्त का इंतजार है. जो कि जल्द ही उनके खाते में पहुंच सकती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार किसान भाइयों की पीएम किसान सम्मान निधि की क़िस्त 12 नवंबर को जारी की जा सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर भी इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है. ऐसे में जो किसान योजना का लाभ पाना चाहते हैं, वह आधिकारिक पोर्टल पर जाकर योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई कर दें.
ये काम है जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को eKYC अपडेट कराना जरूरी है. ऐसा ना करने पर किसान भाई योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. इस योजना के माध्यम से किसानों के खातों में हर साल 6 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है. ये राशि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप में किसानों के खाते में भेजी जाती है.
टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
किसी भी तरह की परेशानी आने पर किसान भाई टोल फ्री नंबर 155261 / 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं.
लाभार्थी लिस्ट में नाम करें चेक
- स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर होमपेज पर 'फार्मर्स कॉर्नर' लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद आप दूसरे वेबपेज पर री-डायरेक्ट हो जाएंगे.
- स्टेप 5: अब आप अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
- स्टेप 6: इसके बाद सबमिट करने पर आपके सामने लिस्ट आ जाएगी.
- स्टेप 7: अंत में आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें.
यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा पराली किस फसल से निकलती है?