सर्दी में खेती करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान रखें किसान भाई, अच्छी होगी कमाई
Farming in Winter: किसान भाई सर्दी के मौसम में फसल का अच्छे से ध्यान रखें. इस मौसम में किसान भाई फसलों की तुड़ाई सही समय से करें.
चाहे कैसा भी मौसम हो खेती करना कोई आसान काम नहीं है. देश के किसान रात दिन मेहनत कर फसल उगाते हैं. सर्दियों में फसल उगाना और भी कठिन हो जाता है. इस दौरान तापमान कम होता है, जिससे पौधों की वृद्धि और विकास प्रभावित होता है. साथ ही सर्दी में सूखे की संभावना भी ज्यादा होती है. इसलिए किसान भाइयों को सर्दी में खेती करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान
किसान भाई सर्दियों में ऐसी फसलों का चुनाव करें जो कम तापमान में अच्छी तरह से उग सकें. ऐसी फसलों में गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों, आलू, गोभी, मूली, गाजर, मूली, पालक आदि शामिल हैं. किसान भाई इस मौसम में खेती के लिए उचित बीजों का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण है. बीजों को अच्छी तरह से सुखाकर ही खेत में बोना चाहिए. सर्दियों में बुवाई का सही समय बहुत महत्वपूर्ण है. बुवाई देर से करने से पौधे अच्छी तरह से वृद्धि नहीं कर पाते हैं. इस दौरान किसान भाई अधिक खाद और पानी की आवश्यकता होती है. इसलिए खाद और पानी की उचित मात्रा देनी चाहिए.
किसान भाई अपने खेत में पानी की उचित व्यवस्था करें. सर्दियों में ठंडी हवाओं से पौधों को बचाने के लिए बाड़ लगाना चाहिए. फसलों की तुड़ाई का सही समय बहुत महत्वपूर्ण है. फसलों को सही समय पर न तोड़ने से उनकी क्वालिटी प्रभावित हो सकती है. खरपतवारों को समय-समय पर नियंत्रित करना चाहिए. इसके अलावा किसान रोग और कीटों का समय-समय पर नियंत्रण करें.
ये हैं सुझाव
- खेत में गहरी जुताई करें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे.
- खेत में गोबर की खाद डालें.
- पौधों को समय-समय पर पानी दें.
- पौधों को रोग और कीटों से बचाएं.
- फसलों की तुड़ाई का सही समय देखें.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे महंगे भैंसे, एक की कीमत में आ जाएगी फरारी, मर्सिडीज और बंगला