Fertilizer Uses: SSP खाद से लहलहाएंगी फसलें, सरकार ने रखा 1 करोड़ मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य, चल रही है ये तैयारी
देश में करोड़ों मीट्रिक टन यूरिया, डीएपी व अन्य खादों का प्रयोग किया जाता है. एसएसपी खाद सालाना एक करोड़ मीट्रिक टन करने की कोशिश की जा रही है.
SSP Fertilizer Production: भारत कृषि प्रधान देश है. देश की बड़ी आबादी खेती बाड़ी से जुड़ी हुई है. किसान भी अच्छी किस्म की बीजों की बुआई कर ठीकठाक पैदावार लेते हैं. लेकिन उन्नत खेती के लिए उर्वरक भूमि का होना भी जरूरी है. देश के कई हिस्सों में भूमि की उर्वरकता कम हुई है. भूमि उर्वरकता बढ़ाने के लिए किसान आर्गेनिक और अन आर्गेनिक खादों का प्रयोग करते हैं. भारत में डीएपी, यूरिया समेत कुछ खादों का प्रयोग होता है. अब दूसरे खाद के प्रयोग पर केंद्र सरकार ने जोर दिया है.
एसएसपी खाद का उत्पादन 1 करोड़ मीट्रिक टन होगा
केंद्र सरकार एसएसपी खाद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. एसएसपी खाद जमीन के लिए पोषक तत्वों से भरा है. विशेषज्ञ इसे भविष्य में डीएपी और यूरिया के विकल्प के तौर पर भी लेकर चल रहे हैं. हाल में इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने एसएसपी खाद को बढ़ावा देने पर जोर दिया. रसायन एवं उर्वरक सचिव (उर्वरक), अरुण सिंघल ने में कहा कि एसएसपी उद्योग को खाद की गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा. देश का किसान किसी भी तरह से नुकसान उठाने की स्थिति में नहीं है. एक उद्योग गलती करता है तो उसका नुकसान सभी झेलते हैं. इसलिए जरूरी है कि एसएसपी उद्योग को एकजुट होकर गुणवत्ता पर काम करना होगा. मौजूदा समय में देश में एसएसपी खाद का उत्पादन सालाना 53 लाख मीट्रिक टन हो रहा है. सरकार इसका उत्पादन एक करोड़ मीट्रिक टन सालाना करने का प्रयास कर रही है.
अच्छी क्वालिटी का खाद बनाएं
केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा कि किसानों को बिल्कुल भी छला नहीं जाना चाहिए. एसएसपी उद्योग अच्छी गुणवत्ता वाले खाद बनाए. देश में उसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. गुणवत्ता अच्छी है या नहीं, उद्योगों को अपने यहा एनएबीएल प्रमाणित आधुनिक प्रयोगशाला बनानी होगी. बाजार में कोई भी उत्पाद जाने से पहले यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि उसमें कोई कमी नहीं है. हमें हर हाल में किसानों का भरोसा जीतना होगा.
विशाखापत्तनम व दाहेज पर बनेंगे SSP पार्क
एसएसपी खाद को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार भी पहल कर रही है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि एसएसपी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विशाखापत्तनम (पूर्वी तट) और दाहेज (पश्चिमी तट) पर एक-एक एसएसपी पार्क विकसित किये जाने की कार्य योजना है. एसएसपी उद्योग इस दिशा में कदम आगे बढ़ाए तो उर्वरक मंत्रालय भी हर संभव मदद करेगा. इससे कच्चे माल की खरीद आसान हो सकेगी और खरीद को नियंत्रित करना भी आसान होगा. देश में खाद की जरूरत को पूरा करने के लिए एसएसपी का उत्पादन बढ़ाना होगा. अभी तक हमारी निर्भरता आयातित फॉस्फेटिक उर्वरकों पर भी है. इसे कम करना होगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- हर फसल की सिंचाई तकनीक अलग होती है, इस चीज को समझ लेंगे तो कुछ ही टाइम में बढ़ जाएगी पैदावार