Fire Safety Tips: लू से खेतों में लग जाती है आग, कृषि विभाग ने किसानों के बचाव के लिए जारी किए ये टिप्स
गर्मियों में आग लगने की घटनाएं सुनी होंगी. इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो जाता है. कृषि डिपार्टमेंट ने बचाव के लिए किसानों को टिप्स जारी किए हैं.
![Fire Safety Tips: लू से खेतों में लग जाती है आग, कृषि विभाग ने किसानों के बचाव के लिए जारी किए ये टिप्स fire safety tips fire in the crop harvested in the field in summer is danger Fire Safety Tips: लू से खेतों में लग जाती है आग, कृषि विभाग ने किसानों के बचाव के लिए जारी किए ये टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/075a97403e9c477bdb28f3b05fc116951682585507798579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agriculture Fire Safety: देश में गर्मी बढ़नी शुरू हो गई है. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार करने लगा है. गर्मियों में जहां घमोरी की समस्या होने लगती है. वहीं, फसलों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलता है. गर्मियों में सबसे बड़ी दिक्कत खेतों में आग लगने की होती है. अधिक गर्मी के कारण खेतों में फसल सूख जाती है. आग लगने का खतरा भी अधिक रहता है. ऐसे में किसान भाई यदि थोड़ी बहुत सावधानी बरतें तो खेती में होने वाले नुकसान बचा जा सकता है.
देश में हजारों एकड़ जमीन में लग जाती है आग
उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान में हर साल हजारों बीघा खेती में आग लग जाती है. इससे किसानों को लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान होता है. वहीं, आग लगने से जमीन की उर्वरकता को भी बहुत अधिक नुकसान होता है. बिहार में खेत में आग लगने के कई मामले देखने को मिलते हैं.
बिहार कृषि विभाग ने बचाव के दिए ये टिप्स
खेतों में लगने वाली आग से बचाव के लिए बिहार के कृषि विभाग ने कुछ जरूरी टिप्स जारी किए हैं. बिहार कृषि विभाग का कहना है कि किसानों भाईयों को आग से बचाव के लिए खास अहतियात बरतना जरूरी है. बचाव के लिए किसान खेत को साफ रखें. खेत के आसपास घास-फूस इकटठा न हो. खेत में भी अधिक घास फूस नहीं होनी चाहिए. यदि घास सूख रही है तो उसे तुरंत साफ कर दें. खेत में उगी खरपतवार भी आग लगने का कारण बन सकती है. खेत के आसपास किसी भी तरह की आग लगाने से बचें. एक चिंगारी भी बड़ी आग कारण बन सकती है.
सरकारी डिपार्टमेंट को दें आग लगने की जानकारी
कृषि विभाग के अनुसार, खेत के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली की लाइन गुजर रही है तो उसके नीचे कटी हुई फसल बिल्कुल न रखें. इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. यदि शार्ट सर्किट या अन्य वजह से आग लगी है तो बिजली डिपार्टमेंट, पुलिस और फायर बिग्रेड को जानकारी अवश्य दें.
ये भी पढ़ें: मई से बाजार में आने लगेगा इस किस्म का आम, किसानों की बढ़ जाएगी इनकम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)