Fish Kill: गोदावरी के तट पर लाखों मछलिया मृत मिली... ये वजह आई सामने!
गोदावरी नदी महाराष्ट्र से होकर गुजरती है. राज्य में इसके तटों पर लाखों मछलियां मरी मिली हैं. नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के स्तर से इसकी जांच शुरू करा दी गई हैं
![Fish Kill: गोदावरी के तट पर लाखों मछलिया मृत मिली... ये वजह आई सामने! fish death Lakhs of fish have been found dead on the banks of Godavari river Fish Kill: गोदावरी के तट पर लाखों मछलिया मृत मिली... ये वजह आई सामने!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/869494edb03667eb6e1634c69bf6216d1682330372041579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fish Kill Causes: मछली एनवायरमेंट का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है. यदि बात समुद्री एनवायरमेंट की हो तो मछली का अस्तित्व बेहद जरूरी हो जाता है. इनके जिंदा रहने और मरने से ही समुद्र की लाइफ साइकिल चलती है. भारत में महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से मछलियों को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं. यहां लाखों की संख्या में मछलियां नदी के किनारे मृत पड़ी मिली है. पॉल्यूशन, मतस्य समेत अन्य डिपार्टमेंट के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मछलियों के मरने की जांच शुरू कर दी गई है.
महाराष्ट्र के गोदावरी तट पर मिली मृत मछलिया
नांदेड़ नगरपालिका के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि गोदावररी नदी के गोवर्धन, नगीना और बांदा घाटों पर शनिवार और रविवार को मछलियां मृत मिली हैं. नदी के तट से करीब एक ट्रक मृत मछलियां बरामद की गईं हैं. हालांकि नगरपालिका अधिकारी अभी मछलियों के मरने के पीछे किसी स्पष्ट वजह पर नहीं पहुंचे हैं.
एमपीसी ने लिए मृत मछलियों के सैंपल
गोदावरी नदी के तट पर बड़ी मात्रा में मृत मछली मिलने से महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) भी सकते हैं. बार्ड के अधिकारियों के स्तर जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के लिए मृत मछलियों के नमूने लिए गए हैं. अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि गोदावरी में ऑक्सीजन का लेवल कम हो गया है. इसी कारण दम घुटने से मछलियों की मौत हो गई है.
इस वजह से हो सकती है
मत्स्य विशेषज्ञों का कहना है कि नदी को साफ रखने की जिम्मेदारी नगर निगम और जल प्रदूषण बोर्ड कमेटी की है. लेकिन गोदावरी नदी की स्वच्छता पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. गोदावरी में कई गंदे नाले आकर मिलते हैं. गंदा पानी मछली की मौत की वजह हो सकता है. नांदेड़ का गंदा पानी गोदावरी नदी में जाता है. इसे तुरंत शोधन किया जाना जरूरी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)