(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fish Farming: कई देशों में धान के साथ ऐसा होता है मछली पालन, आप भी कर सकते हैं बंपर कमाई
धान की खेती के साथ मछली पालन कमाई का अच्छा जरिया है. भारत में किसान इस तरह की खेती कर लाखों की कमाई करते हैं. भारत के अलावा अन्य देशों में भी इसकी खेती की जाती है.
Fish Farming In India: देश के अधिकांश हिस्सों में रबी की फसल कट चुकी है. जो फसल रह गई है. किसान उसे तेजी काटने में लगे हुए हैं. अब खेतों में खरीफ फसल की बुआई होनी है. नए खरीफ सीजन में किस तरह की खेती करना बेहतर रहेगा. इसके लिए एग्रीकल्चर एक्सपर्ट से राय ले रहे हैं. वहीं, कुछ किसान पारपंरिक खेती करते हैं. वहीं कुछ किसान रिस्क लेकर खेती मेें प्रयोग करते हैं. खरीफ सीजन की मुख्य फसल धान है. किसान बड़े पैमाने पर धान की खेती करते हैं. लेकिन धान के खेत में ही मछली पालन भी किया जा सकता है. कई देशों में इस तरह की खेती की जा रही है. किसान इससे अच्छी आमदनी कर सकते हैं.
पैसा अधिक नहीं होगा खर्च
धान की खेती को पानी की बहुत अधिक जरूरत होती है. ऐसे में किसान इस फसल में पानी भर रखकर रखना होता है. मछली के लिए भी पानी की जरूरत होती है. ऐसे में किसानों को मछलियों के लिए अलग से पानी की व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी. इसके अलावा धान के खेत में पानी के कारण कीड़े, मकोड़े पैदा हो जाते हैं. मछलियां इन्हें खाकर अपना पेट भर लेती हैं. इसके लिए कोई अलग से बजट खर्च करना नहीं पड़ेगा.
खेत की बढ़ जाती है उर्वरक क्षमता
धान की जड़ों में कई तरह के कीट लग जाते हैं. बचाव के लिए किसानों को अलग से छिड़काव करना होता है. चूंकि मछली कीटों को खाकर नष्ट कर देती है, इसलिए अलग से कीटनाशक की जरूरत नहीं पड़ती है. इससे कीटनाशक पर अलग से खर्चा नहीं करना पड़ता है. मछली पालन से खेत की उर्वरक क्षमता भी बढ़ती है. इससे उत्पादन बेहतर होता है.
इन देशों में धान के खेत में होता मछली पालन
धान की खेती करने की बेहद पारंपरिक विधि है. इसमे पौध रोपाई कर की जाती है. वहीं मछली पालन भी बेहद पारंपरिक होता है. बांग्लादेश, मलेशिया, चीन, इंडोनेशिया, कोरिया, थाईलैंड समेत कई देशों मेें धान के साथ मछली फार्मिंग की जाती है. भारत में भी लंबे समय से धान के साथ मछली पालन किया जा रहा है. वहीं, भारत में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में धान के साथ मछली फार्मिंग की जाती है.
यह भी पढ़ें- Subsidy Scheme: मधुमक्खी पालन पर मिल रही 75% सब्सिडी, किसान ऐसे कमाएं मोटा मुनाफा