देश में मछली पालन कई सालों से किया जा रहा है. आज के टाइम पर हर कोई अपनी आय बढ़ाने के लिए अलग-अलग काम कर रहा है. इसी तरह किसान भाई खेती के साथ-साथ मछली पालन, मुर्गी पालन और बकरी पालन जैसे बिजनेस करते हैं. अगर आप अच्छी इनकम करना चाहते हैं तो आप भी मछली पालन कर सकते हैं. इसकी शुरुआत आप एक हजार गज के प्लाट से कर सकते हैं.  


आज के समय में मछली पालन दो तरफ से किया जा रहा है. एक तालाब में मछली पालन जोकि एक पारंपरिक तरीका है जिसमें तालाब बनाकर उसमें मछलियां पाली जाती हैं. इसके अलावा बायोफ्लॉक तकनीक का यूज किया जा रहा है. इसमें गोल टैंक बनाकर उनमें मछलियां पाली जाती हैं. सरकार भी मछली पालन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं के तहत, किसानों को सब्सिडी, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता मिल सकती है.


किसानों से लें सलाह


सबसे पहले एक तालाब बनवाना होगा. सुनिश्चित करें कि तालाब वाले क्षेत्र में पानी की पर्याप्त आपूर्ति हो. क्योंकि आपको हर कुछ दिनों में पानी बदलना होगा. मछली पालन का व्यवसाय करने वाले लोगों से मछली के बच्चे खरीदने होंगे. मछली को पौष्टिक आहार प्रदान करें जो उनके विकास और स्वास्थ्य के लिए जरूरी हो. आप किस प्रजाति की मछली का पालन कर रहे हैं कारोबार में आने वाला खर्चा इस बात पर भी निर्भर करता है. आप मछली पालन की बारीकियों को सीखें और अनुभवी किसानों से सलाह जरूर लें.  


स्वच्छता का रखें खास ख्याल


मछली पालन के दौरान बीमारियों से बचाव के लिए उचित उपाय करने जरूरी हैं. इसके अलावा स्वच्छता का भी खास ध्यान रखना आवश्यक है. जब मछली तैयार हो जाएं तो उन्हें बेचने के लिए बाजार में लेकर जाएं. आप मछली को स्थानीय बाजारों, किराना दुकानों, रेस्टोरेंट को बेच सकते हैं.  


यह भी पढ़ें- Goat farming: इस नस्ल के साथ शुरू कीजिए बकरी पालन का बिजनेस, फिर देखिए कैसे होती है मोटी कमाई