Food Grains Export From India: देश में अनाजों का उत्पादन भरपूर हो रहा है. गेहूं, धान, मोटा अनाज, दलहन, तिलहन समेत सभी फसलें देश में खूब बोई जा रही हैं. इसका असर भारत के एक्सपोर्ट पर भी दिखने लगा है. उत्पादन अधिक होने से भारत विदेशों में भी अनाज खूब भेज रहा है. इससे किसानों की इनकम में इजापफा हो रहा है. भारत से जो भी कृषि व खाद्य वस्तुएं विदेश भेजी जा रही हैं. उनका ब्यौरा भी केंद्र सरकार के स्तर से जुटाया जा रहा है. 


इतना बढ़ा निर्यात
भारतीय अनाज की खरीदारी को लेकर विदेशी उत्सुक रहते हैं. कई देशों में भारत का गेहूं, चावल, मोटा अनाज पसंद किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में इसी अवधि के मुकाबले इस साल कृषि पदार्थाें में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. चाय 27.03 प्रतिशत, चावल 19.16 प्रतिशत, ऑयल मिल्स 17.55 प्रतिशत, तिलहन 38.83 प्रतिशत, फल व सब्जी 25.01 प्रतिशत, प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थाें के एक्सपोर्ट करने में 22.75 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है.  


अनाजों के निर्यात में 54 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी दर्ज
कृषि व खाद्य पदार्थों के सभी सेगमेंट में निर्यात में ग्रोथ देखने को मिली है. चावल को छोड़ दें तो अन्य तरह के अनाज के निर्यात में अकेले नवंबर में 53.78 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, वस्तुओं के ऑवरऑल निर्यात में केवल 0.62 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.  


यहां गिरावट भी देखने को मिली
वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल कुछ सेक्टर के एक्सपोर्ट करने में गिरावट भी दर्ज की गई है. काजू व मसाले इन्हीं में से एक है. चाय, चावल, विभिन्न अनाज, तंबाकू, ऑयल मिल्स, तिलहन, फल व सब्जी, विभिन्न प्रकार के तैयार अनाज व प्रोसेस्ड आइटम के निर्यात में पिछले साल की अपेक्षा इस साल बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. पिछले साल नवंबर के मुकाबले दहाई अंक में बढ़ोतरी रही। काजू व मसाले के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई।


इंडस फूड मेले में आएंगे 80 देशों के खरीदार
कृषि पदार्थों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हैदराबाद में इंडस मेले का आयोजन किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेले के आयोजकों का कहना है कि इंडस फूड मेले में इस साल 80 से अधिक देशों के खरीदार आ रहे हैं. यह 7-8 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित होगा.  आगामी 7-8 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित इंडस फूड मेले में कृषि निर्यातकों को एक अरब डॉलर के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- मसालों की खेती के लिए कौन-कौन सी योजनाएं हैं, जहां पैसों के साथ मिलती है ट्रेनिंग