Free Seeds to Farmers: ​हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है. समय-समय पर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से किसानों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जाती है. जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो. इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने किसान भाइयों के लिए नया प्लान बनाया है. जिसके अनुसार राज्य सरकार किसानों को निःशुल्क में बीज मुहैया कराएगी. इससे लाखों किसानों को फायदा होगा. सरकार के इस फैसले का किसान भी स्वागत कर रहे हैं. किसानों की मानें तो इससे खेती में काफी मदद होगी और अच्छा बीज मिलेगा तो फसल भी बढ़िया होगी.


विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान राज्य के उद्यानिकी विकास मिशन के तहत बीज वितरित करने के लिए कृषक कल्याण कोष से 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं. फसल वर्ष 2023-24 के लिए बीज वितरित किए जाएंगे. इसका लाभ राज्य के करीब 20 लाख किसानों को होगा. जानकारी के अनुसार 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में एकल फसल की खेती करने वाले पांच लाख किसानों कोम्बो किचन गार्डन किट मुहैया कराई जाएगी. जबकि 100 वर्ग मीटर एकल फसल की खेती करने पर 15 लाख किसान को मुफ्त में बीज वितरित किए जाएंगे.


किसानों को होगा फायदा 


कॉम्बो किचन गार्डन किट की बात करें तो इसमें भिंडी, मिर्च, ग्वार, लौकी, टिण्डा, टमाटर व बैंगन के बीज होंगे. इसके अलावा इसमें मटर, मूली, टमाटर, पालक, गाजर व मिर्च के भी बीज भी होंगे. ऐसे में किसान सीजन के मुताबिक आसानी से किसी भी फसल की खेती कर सकेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो खरीफ-2023 के दौरान सात लाख किसानों को कॉम्बो किचन गार्डन किट मिलेगा. जबकि रबी सीजन 2023-24 के लिए 11 लाख किसान को कॉम्बो किचन गार्डन दिया जाएगा. जबकि जायद 2024 के लिए दो लाख किसान इसका लाभ लेंगे. केंद्र सरकार के साथ-साथ राजस्थान सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए योजनाएं चला रही है.



ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं मुर्गियों को खाने में कंकड़-पत्थर क्यों दिया जाता है? अंडों पर होता है ये असर