Frost Effect On Crop: कड़ाके की ठंड ने हाल बेहाल कर रखा है. कई राज्यों में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. आलम यह हो गया है कि किसानों को अपनी फसलों का बचाव करना कठिन हो गया है. जंगली पशुओं को डंडे से भगाया जा सकता है. लेकिन आसमान से पड़ रहे पाले पर नियंत्रण करने में किसानों के हाथ-पांव फूल रहे हैं. राजस्थान में फसलों पर बर्फ जमी हुई है. बर्फ के कारण किसानों की फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है. वहीं अब एक और राज्य में ऐसी ही समस्या सामने आ रही हैं. 


मध्य प्रदेश में फसलों पर जमी बर्फ
राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में फसलों पर बर्फ की चादर बिछ गई है. गेहूं, धनिया, मटर की फसलों को पाले से खराब होने की संभावना बढ़ गई है. सांगरपुर क्षेत्र में तापमान में 3 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि मटर और धनिए की फसल पर बर्फ की परत देखी जा रही है. पाला होने के कारण फसलों को बहुत अधिक नुकसान होगा. कुछ इलाकों में फसलों को नुकसान भी हुआ है. 


इसलिए बर्बाद हो रही फसल
विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक ठंड पड़ना फसलों के लिए बेहद घातक है. अधिक ठंड और पाले के कारण पौधों की कोशिका भित्ती में मौजूद जल जम जाता है. जल जमने के बाद कोशिका भित्ती फटने से पौधे की मौत हो जाती है. पौधों की पत्तियां, कोंपलें, फूल, फल सब कुछ बर्बाद हो जाते हैं. 


बचाव के लिए क्या करें?
विशेषज्ञों का कहना है कि पाले से बचाव के लिए गंधक के तेजाब को एक हजार लीटर पानी में एक लीटर मिलाकर घोल तैयार कर लें. घोल बनने के बाद इसका छिड़काव फसलों पर कर दें. इससे फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है. इसके अलावा सिंचाई करके, फसलों को ढ़ककर, फसल के आसपास धुआं करके भी बचाया जा सकता है. 


राजस्थान में बर्बाद हुई सरसों, इसबगोल की फसल
राजस्थान में भी तापमान बड़ी तेजी से गिर रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जोधपुर में फसलों पर बर्फ की परत जमी हुई है. फसलें दम तोड़ रही हैं. अरंडी की फसल 40 प्रतिशत तक बर्बाद हो चुकी है, जबकि इसबगोल की फसल को भी करीब 10 प्रतिशत नुकसान हुआ है.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- पाले से बर्बाद हुई फसल के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा, यहां पढ़ लें रबी फसल का क्लेम पाने की पूरी प्रोसेस