PM Kisan Samman Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. पहले भी करोड़ो किसानों के खाते में सरकार पैसा भेज रही थी. केंद्र सरकार और स्टेट गवर्नमेंट को सूचना मिल रही थी कि काफी अपात्रों के खाते में पैसा पहुंच रहा है. सेंट्रल गवर्नमेंट अब ऐसे ही किसानों के खिलाफ़ कदम उठाने जा रही हैं. जो सरकार के मापदंडों पर नियम के मुताबिक पात्र नहीं थे, लेकिन उन्होने दस्तावेज़ों को छिपाकर निधि का पैसा ले लिया. ऐसे ही किसानों को केंद्र और स्टेट गवर्नमेंट चिह्नित कर रही हैं.
नोटिस भेजकर होगी वसूली
सेंट्रल गवर्नमेंट अब ऐसे ही किसानों को चिह्नित कर रही है. देखा जा रहा है कि किस किसान ने फर्जी तरीके से डॉक्यूमेंट दिखाकर या फिर कोई दस्तावेज नहीं दिखाकर पीएम किसान सम्मान निधि हासिल कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब केंद्र सरकार ऐसे ही किसानों को नोटिस भेजकर अपना दस्तावेज दिखाने के लिए कहा जायेगा. यदि उन्होंने भूलवश किस्त ले ली है तो उनसे रकम वापिस करने के लिए कहा जायेगा.जो किसान जबरन किसान सम्मान निधि की रकम ले रहे हैं. उन्हें किसान नोटिस भेजकर रिकवरी की कार्रवाई करेगी.
4.50 करोड़ को नहीं मिली किस्त
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के आठ करोड़ किसानों के खाते में ₹16000 करोड़ भेज दिए हैं. पीएम किसान पोर्टल पर जो आंकड़ा उपलब्ध कराया है, उसके मुताबिक योजना के तहत 12.54 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं. पीएम नेकेवल 8 करोड़ किसानों के खातों में पैसा भेजा था. ऐसे में 4.5 करोड़ किसानों के खातों में आज पैसा नहीं पहुंचा. जिन किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है. वही किसान केंद्र और सेंट्रल गवर्नमेंट की रडार पर हैं.
इस वजह से नहीं मिला पैसा
e-KYC कंप्लीट न होना, खाता नंबर में गलतियां, आधार और खाता नंबर पर नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होना, जांच में सरकारी नौकरी या आय अधिक होना जैसी कई वजह रहीं हैं, जिनसे किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है. अफसरों का कहना है कि किस्त पाने के लिए ई केवाईसी का होना अनिवार्य है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.