Gardening Tips: घर को गुलजार बना देंगी प्लास्टिक की खाली बोतलें, इस तरह कम खर्च में शुरू करें वर्टिकल गार्डनिंग
Vertical Gardening at Home: इन बोतलों को प्लांटर बनाकर इनमें फूलदार पौधे, मसाले, हर्बल प्लांट्स और सब्जियां भी उगा सकते हैं. इससे घर तो गुलजार होगा ही, रसोई की जरूरत और घर में हरियाली भी बढेगी.
Low Cost Gardening at Home: अकसर रोजाना की लाइफ स्टाइल में काफी प्लास्टिक की बोतलों (Plastic Bottle Planters) का इस्तेमाल होता है. चाहे वो पानी की बोतल हो या कोल्ड ड्रिंक की बोतल, इन्हें इस्तेमाल के बाद कचरे में फेंक दिया जाता है. बाद में यही बोतल पर्यावरण के लिए बड़ा नुकसान बन जाती है. आप चाहें तो इन्हीं बोतलों का सही इस्तेमाल करके कम खर्च में वर्टिकल गार्डनिंग (Plastic Bottle Vertical Gardening at Home) कर सकते हैं. यह नुस्खा बड़े-बड़े शहरों में काफी फेमस हो रहा है.
बता दें कि इन बोतलों को प्लांटर बनाकर इनमें फूलदार पौधे, मसाले, हर्बल प्लांट्स और सब्जियां भी उगा सकते हैं. इससे घर तो गुलजार होगा ही, साथ में वर्टिकल गार्डनिंग के जरिये रसोई की जरूरत और घर की खुशहाली भी बढ़ा सकते हैं. जिन लोगों ने कभी गार्डनिंग नहीं की है और गार्डनिंग का शौक रखते हैं, उन लोगों के लिए यह नुस्खा काफी मददगार साबित हो सकता है.
बोतलों से प्लांटर बनाएं
सबसे पहले कोल्ड ड्रिंक और पानी की खाली और बेकार बोतलों को धोकर सुखा लें. इसके बाद बड़े प्लांटर के लिए 2 लीटर वाली बोतल और छोटे गमलों के लिए छोटी बोतलों का इस्तेमाल करेंगे.
- बोतलों में ढक्कन लगा रहने दें और उसे उल्टा करके पैंदी की तरफ से की कटिंग कर लेंगे. इसके बाद बोतल के ढक्कन में पानी के ड्रेनेज के लिए 3 से 4 छेद बनायेंगे.
- इस तरह कम खर्च में आपका प्लांटर तैयार हो जाएगा. इसके बाद इसे रस्सी या तार की मदद से इन प्लांटर्स को बालकनी, छत या आंगन में लटका भी सकते हैं.
इस तरह बनाएं एक दम नया प्लांटर
बाजार से गमलों को खरीदकर पैसा वर्बाद करने के वजाय खाली बोतलों का सही इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इनसे प्लांटर बनाने का सबसे आसान तरीका यही है, जिसमें बोतल के बीच में एक आयताकार आकृति बनायें और उसकी कटिंग करें.
- इस तरह बोतल को बीच में कटिंग करने के बाद चारों तरफ छोटे-छोटे छेद बना दें ताकि से रस्सी से बांधकर लटकाया जा सके.
वर्टिकल गार्डनिंग के लिए ढांचा तैयार करें
आप चाहें तो प्लांटर रखने के लिये बाजार से शेल्फ खरीद सकते हैं या फिर कम खर्च में रस्सी की मदद से 10 बोतलों से सीढीनुमा वर्टिकल गार्डन (Vertical Garden) बना सकते हैं.
- इसके लिये बीच की कटिंग वाली बोतलों को लें और थोडी-थोडी दूरी पर बोतलों की गर्दन पर टाइट रस्सी या तार बांध दें.
- इसके बाद सभी बोतल की पैंदी में आगे और पीछे की तरफ छेद बनाकर दूसरी तरफ रस्सियों को पिरोयेंगे.
- इस तरह बोतलों से सीढीनुमा वर्टिकल गार्डन (Verticle Gardening at Home) तैयार हो जायेगा.
प्लांटर को तैयार करें
बोतलों से सीढीनुमा वर्टिकल ढांचा तैयार करने के बाद इनमें वर्मी कंपोस्ट, कोकोपीट, गोबर की खाद और खेत की मिट्टी को मिलाकर डालें और हल्की सिंचाई कर दें. फिर एक या दो दिन बाद इन प्लांटर्स में मसालों के बीज, रसोई से निकले सब्जियों के बीज, फूलदार पौधे या अपना मनपसंद सजावटी प्लांट भी लगा सकते हैं.
त्योहारों पर बढ़ेगी रौनक
जाहिर है कि भारत में दिवाली की सफाई करते समय काफी प्लास्टिक (Plastic Bottle Planters) और बेकार कंटेनर निकल कर आते हैं. यह प्लास्टिक के कंटेनर पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं, लेकिन यह आपकी गार्डनिंग का शौक बेहद कम खर्च में पूरा कर सकते हैं. इस तरह घर पर हरियाली भी बढ़ेगी और बेकार प्लास्टिक (Verticle Gardening with Plastic Bottles) का सही इस्तेमाल भी हो जाएगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Urban Farming: प्लास्टिक की बेकार बोतल में उगाएं हरी प्याज, कई महीनों तक बचेगा रसोई का खर्चा