Home Gardening: पौधों पर नहीं आ रहे फूल तो अपनाएं ये खास तरीका, गुलजार हो जाएगा बगीचा
गेंदा के फूल को हर कोई पसंद करता है. अपने गार्डन में भी सब लगाना चाहते हैं. सर्दियों में अकसर पौधे में फूल खिलना बंद हो जाते हैं. इसके यहां सोल्यूशन के लिए कुछ गार्डनिंग हेक्स बताए हैं.
![Home Gardening: पौधों पर नहीं आ रहे फूल तो अपनाएं ये खास तरीका, गुलजार हो जाएगा बगीचा Gardening Tips To Re Grow Vegetables And Flowers On Plants Home Gardening: पौधों पर नहीं आ रहे फूल तो अपनाएं ये खास तरीका, गुलजार हो जाएगा बगीचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/16ba96e7a543937357a856a6a3d6c0ec1669120070820455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flower Plants: शहरों में गार्डनिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. लोग अब घर को सजाने के लिए बालकनी, छत और आंगन में पौधे लगाने लगे हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि बीज समेत पौधा लगाते हैं, लेकिन उसमें फूल नहीं आते. ऐसा अकसर गेंदा के फूल में देखा जाता है. इस फूल को हर कोई पसंद करता है और अपने गार्डन में भी जोड़ना चाहते हैं. सर्दियों में गेंदा के फूल अच्छी तरह खिलते हैं, लेकिन पुराने पौधों में अकसर फूल ना खिलने की परेशानी देखी जाती है. इसके सोल्यूशन के लिए कुछ गार्डनिंग हेक्स बताए जाते हैं, जिन्हें अपनाकर नई फुलवारी बना सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
प्लांटर्स में डालें सरसों की खली
जी हां, सरसों की खली डालने से पौधे में फूल खिलने शुरू हो जाते हैं. लगभग 7 दिन के अंदर ये बदलाव देख सकते हैं. नया पौधा लगाते समय भी सरसों की खली का मोटा पाउडर बनाकर डाल सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने से पहले एक या दो दिन के लिए पानी में भिगो दें. इसके बाद खली को खाद की तरह नरम बना दें और हर सप्ताह 2 से 3 बार पौधों में डालें. इससे पौधे की ग्रोथ होगी ही, साथ ही फूल आने लगेंगे.
नया प्लांटर लगाएं
अकसर घर पर रखे-रखे पौधे पुराने होकर सूख जाते हैं. सही देखभाल ना होने पर इनमें फूल भी नहीं लगते. ऐसे में पुराने पौधे को निकालकर नए गमले में लगाएं.
- इसके लिए नया प्लांट मिक्स तैयार करें. एक नया गमला लेकर छेद बनाएं.
- इस गमले में नीचे छोटे पत्थर बिछाएं. इसके बाद कोकोपिट, वर्मी कंपोस्ट, देसी खाद, रेत-मिट्टी, सरसों की खली का मिश्रण बनाकर गमलो को भर दें.
- इसमें पुराना पौधा या नया पौधा लगाएं. गमले को ऊपर से 2 इंच खाली रखें, ताकि पानी डालने पर बाहर ना निकले.
- इसके बाद केले का छिलका और बोनमील खाद का मिक्स बनाकर रख लें और इसे हर सप्ताह खेत में डालते रहें. इस तरह पौधा हमेशा फूलों से भरा रहेगा.
इन बातों का रखें ध्यान
फूलदार पौधों में अगर फ्लावरिंग नहीं हो रही तो इसी तरह प्लांट मिक्स तैयार करके गमला बदल सकते हैं. खाद-फर्टिलाइजर सीधा नर्सरी से खरीद सकते हैं.
- कोई भी कैमिकल फर्टिलाइजर पौधों में ना डालें. इससे मिट्टी और पौधा दोनों बेजान हो सकते हैं. फर्टिलाइजर खरीदने से पहले पैकेजिंग पर लेबल जरूर पढ़ लें.
- सभी फूलदार पौधों में कलियां बनने से लेकर फूल खिलने तक खाद या बायो फर्टिलाइजर का यूज करें.
- खाद या मिट्टी को गमले में एक जगह इकट्ठा होने ना दें, बल्कि अच्छी तरह से चारों तरफ मिलाएं.
- अगर फूलदार पौधे आउटजोर में लगाए हैं तो सुबह-शाम हल्का पानी दें और हर 3-4 दिन में खाद डालें, जिससे फूल ही नहीं, फल-सब्जी की प्रोडक्शन अच्छी रहेगी.
- जब भी पौधों में खाद या फर्टिलाइजर डालें तो ऊपर से पानी का इस्तेमाल जरूर करें. इसके लिए प्लांट स्प्रेयर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: नवंबर है सबसे परफेक्ट टाइम, घर पर ही उगा लें ये सब्जियां, खरीदने की टेंशन खत्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)