PM Matasya Sampada Yojna: भारत में खेती के साथ-साथ अतिरिक्त आमदनी लेने के लिये मछलीपालन का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. सरकार भी देश में मछलीपालन को बढ़ावा देने और इससे रोजगार का सृजन करने के लिये किसानों और मछली पालकों की मदद भी कर रही है. हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के बारे में. इस योजना की शुरुआत सिंतबर 2020 में की गई. बाद में इस योजना को आत्मनिर्भर अभियान से जोड़ दिया गया. देश में मछली पालकों के हितों की रक्षा करना, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, ट्रेनिंग देकर स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देना, मछलीपालन के लिये नई तकनीकों का प्रयोग और इस क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.


आर्थिक अनुदान
इस योजना के तहत किसानों को खेती के साथ -साथ मछलीपालने के लिये भी प्रोत्साहित करना है, जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें. इस योजना के तहत तालाब और हेचरी लगाकर किसान मछली पालन से दोगुना मुनाफा कमा रहे हैं. सरकार भी बड़-चढ़कर मछलीपालकों को आर्थिक मदद दे रही है.



  • इस योजना के तहत मछली पालक आवेदन करके अपना मछली पालक क्रेडिट कार्ड हासिल कर सकते हैं

  • मछली पालक क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 3 लाख रुपये का लोन दिया जा रहा है

  • मछली पालकों और किसानों को बिना गारंटी करीब 1.5 लाख तक का लोन देने का प्रवाधान भी  है.

  • इस योजना के तहत मछली पालक और किसानों को लोन पर सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया गया है.

  • सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति और जनजाति के साथ-साथ महिलाओं को 60% की सब्सिड़ी दी जायेगी

  • सामान्य वर्ग के मछलीपालकों को 40% तक की छूट दी जा रही है.

  • इस योजना के तहत लाभार्थी को मुफ्त प्रशिक्षण देने का भी प्रावधान है, जिससे मछलीपालन के तहत किसान अच्छी आमदनी अर्जित कर सकें. 


ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से लाभ लेने के लिये किसान और मछलीपालक इस योजना की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिये इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें-



  • सबसे पहले प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmmsy.dof.gov.in/ पर जायें.

  • वेबसाइट पर होम पेज खुलने पर Application For Year 2022 के विकल्प पर क्लिक करें

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर जायेगा.

  • इस फॉर्म में सभी जानकारियां ठीक प्रकार से दर्ज करें और फॉर्म को री-चेक करें

  • अगर सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दी है, तो सब्मिट बटन पर क्लिक करें

  • इस प्रकार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिये आवेदन करके आप भी योजना के लाभार्थी बन सकते हैं.


इसे भी पढ़ें:-


Integrated Farming in India: खेती के साथ-साथ मछली पालने पर मालामाल होंगे किसान, तालाब खोदने के लिये सरकार देगी पैसा


https://www.abplive.com/agriculture/government-help-for-rainwater-harvesting-through-catch-the-rain-2136655/amp