PM Kusum Yojana: गुड न्यूज! सिंचाई के लिए सोलर पंप की खरीद पर 90% तक सब्सिडी, 10% खर्च बचाने के लिए अपनाएं ये तरीका
Subsidy on Solar pump: किसानों को सस्ती दरों पर सोलर पंप सेट उपलब्ध करवाने के लिए 90% तक सब्सिडी दी जा रही है. इसमें केंद्र और राज्य सरकारें 30-30 प्रतिशत और वित्तीय संस्थाएं और बैंक लोन देते हैं.
![PM Kusum Yojana: गुड न्यूज! सिंचाई के लिए सोलर पंप की खरीद पर 90% तक सब्सिडी, 10% खर्च बचाने के लिए अपनाएं ये तरीका Get upto 90 percent Subsidy on the purchase of Solar Irrigation Pump Under PM Kusum Yojana PM Kusum Yojana: गुड न्यूज! सिंचाई के लिए सोलर पंप की खरीद पर 90% तक सब्सिडी, 10% खर्च बचाने के लिए अपनाएं ये तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/6f909d6aa7d7159fdaa39ad9fe0aea5e1666764678860455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Solar Irrigation Pump: देश के ज्यादातर इलाकों में पानी की कमी के कारण मिट्टी अपनी नमी खोती जा रही है. खेतों में सूखा की समस्या पैदा होने लगी है, जिसके कारण फसलों से सही उत्पादन लेना मुश्किल होता जा रहा है. वहीं बिजली और डीजल की बढ़ती महंगाई के कारण किसान सिंचाई साधनों पर खर्च नहीं कर पा रहे. इसके अलावा धरती में पानी का स्तर गिरता जा रहा है, जिसके कारण बिना तकनीकी सहायता के सिंचाई करना मुश्किल होता जा रहा है.
खेती-किसानी में सिंचाई की इस समस्याओं के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) चलाई जा रही है. इस योजना के तहत सिंचाई की लागत कम करने के लिए सोलर पंप की खरीद को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं किसानों को सस्ती दरों पर ये सोलर पंप सेट उपलब्ध करवाने के लिए 90% तक सब्सिडी (Subsidy on Solar Pump) का प्रावधान है. इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के साथ लोन देने वाली वित्तीय संस्थायें और बैंकों का भी योगदान है.
सोलर पंप सब्सिडी
पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसके लिए पंचायतों और सहकारी समितियों द्वारा 90% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है. किसानों की दी जा रही सब्सिडी की इस रकम में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 30-30 फीसदी तक अनुदान देती हैं. वहीं 30% और खर्च बचाने के लिए नाबार्ड या अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा बैंक लोन भी ले सकते हैं.
बाकी 10% खर्च किसानों को वहन करनी होती है. इसे बचाने के लिये जमींदार, साहूकार या किसी बड़े किसान से व्यक्तिगत ऋण यानी पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. किसानों को सबसे बड़ा फायदा यह है कि बिजली या डीजल का खर्च नहीं आता, बल्कि सौर ऊर्जा से चलित पंप से सिंचाई का काम हो जाता है. इससे बिजली पर निर्भरता कम होती ही है, साथ ही कृषि लागत में भी काफी हद तक बचत होती है.
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर पंप पर 90% तक सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है।#agrigoi #agriculture #PMKY #aatmnirbharkisan#solarenergy pic.twitter.com/UnstjUnXIf
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) October 23, 2022
बिजली की खेती से कमाई लाखों
किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर तरह-तरह की योजनाओं पर काम कर रही हैं. इन योजनाओं के जरिए आप बिजली और डीजल पर किसानों की निर्भरता को कम किया जा रहा है और सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसे लगाने से सिंचाई और बिजली से चलने वाले दूसरे कृषि यंत्रों की लिए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होती ही है, साथ ही किसान 15 से 20 लाख रुपे तक की बिजली उत्पादन कर सकते हैं.
यहां करें आवेदन
अकसर कई किसान जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते. यही कारण है कि सरकार की ओर से समय-समय पर नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं. राज्य सरकार यदि किसानों को सोलर पंप के लिए पीएम कुसुम जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. भारत के किसी भी राज्य में किसान सिंचाई के लिए पीएम कुसुम योजना का लाभ ले सकते हैं.
- इसके लिए अपने नजदीकी जिले स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर संबंधित कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
- साथ ही पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
- पीएम कुसुम योजना के तहत जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 (PM Kusum Yojana Helpline Number) पर भी कॉल करके भी तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें- दीवाली पर भी नहीं मिले 2,000 रुपये? अब बिना देर किए फॉलो करें ये आसान प्रोसेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)