Gau Mukti Dham In Jharkhand: पशु पालन की बढ़ावा देने और उनके संरक्षण के लिए देश की हर सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार की कोशिश है कि पशुपालन को बढ़ावा मिले. इससे किसानों को बढ़ावा मिल सकेगा. लेकिन किसान और आमजन के सामने संकट यह होता है कि किसी पशु की मौत हो जाये तो अवशेष का निस्तारण कहां हो. इसी को लेकर अब बड़ा कदम उठाया गया है. 


झारखंड में बनेगा गो मुक्ति धाम
झारखंड में गो मुक्ति धाम बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. राज्य कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि पलामू जिले के नावा बाजार प्रखंड में गो वंशो का अंतिम संस्कार किया जाएगा. यह राज्य का पहला गो मुक्ति धाम होगा. कृषि मंत्री ने कहा कि धर्म की आस्था का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया गया है. 


सभी ब्लॉक में बनेंगे गो मुक्ति धाम
झारखंड में गो मुक्ति धाम बनाने की शुरुआत कर दी गई है. राज्य सरकार  के अधिकारियों का कहना है कि राज्य के सभी ब्लॉक में इस तरह के गो मुक्ति धाम बनाये जाएंगे. सीनियर अधिकारियों ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है
 सभी जिले के उपायुक्तों को जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं. 


झारखंड में बनेगी पशुपालन यूनिवर्सिटी
झारखंड में पशु पालन यूनिवर्सिटी बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. राज्य सरकार 100 से अधिक पशु अस्पतालों को अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रही है. कुछ बड़े पशु अस्पताल भी राज्य में बनाये जाएंगे. इसके अलावा पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर चिकित्सक तैयार हो सकें. उसके लिए पशुपालन यूनिवर्सिटी बनाने का खाका भी तैयार कर लिया गया है.


लंपी जैसे वायरस से बचने की जरूरत
राज्य सरकार ने इस पर भी जोर दिया है कि देश में पशुओं के लिए जानलेवा लंपी जैसे वायरस भी पनप रहे हैं. उनसे बचाव की भी जरूरत है. इसके लिए राज्य स्तर पर प्रॉपर वेक्सिनेशन किया जाना चाहिए. वैक्सीनेशन से वायरस फैलाव का खतरा कम होगा.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- यूपी सरकार ने खोला राहतों का पिटारा, Agri Junction से लेकर सब्सिडी, मंडी शुल्क में छूट, मिलेट-मछली पालन को भी बढ़ावा