AI Tech: देश मेें कृषि की दिशा और दशा सुधारने के लिए गूगल ने कदम उठाया है. इससे देश का एग्रीकल्चर क्षेत्र विकसित हो सकेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) को कॉटन google.org से 10 लाख डॉलर का अनुदान मिला है. बयान के अनुसार, वाधवानी एआई अनुदान धनराशि का प्रयोग कृषि क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित सॉल्यूशन्स के डेवलपमेंट में मदद करेगी.
मौसम, खेती की मिलेगी सटीक जानकारी
इस तकनीक का फायदा यह होगा कि किसानों को सही मौसम की जानकारी हो सकेगी. कब मौसम बिगड़ेगा, कब खराब होगा. इसका सटीक पता लचल जाएगा. इसके अलावा इस तकनीक की मदद से फसल और दूसरी कृषि संबंधी जानकारी भी उपलब्ध हो सकेगी. यह तकनीक देश में नया आयाम रचेगी.
इससे पहले भी कंपनी को मिल चुकी है धनराशि
इससे पहले भी संस्थान को वर्ष 2019 में गूगल से 20 लाख डॉलर का अनुदान मिला था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल रिसर्च इंडिया के रिसर्च डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने बताया कि भारत कृषि आधारित व्यवस्था वाला देश है. भारत की आधी आबादी जीवन चलाने के लिए कृषि पर निर्भर है. इस तरह की तकनीक से खेती को बहुत फायदा हो सकता है.
भारत मेें तकनीक को बढ़ावा देने में काम कर रही गूगल
गूगल ने गूगल फॉर इंडिया नाम के अपने कार्यक्रम किया था. उसमें भारत में ऑपरेशंस और इनिशिएटिव के बारे में जानकारी दी. गूगल महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए उनके स्टार्टअप में निवेश कर रहा है. गूगल शुरुआत से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को भारत में बढ़ावा दे रहा है. गूगल ने कई कंपनियों के साथ मिलकर बढ़ावा देने के लिए काम किया है. डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए आईआईटी मद्रास को ग्रांट दी है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.