सरकार ने किसानों को किया सावधान! ये फाइल डाउनलोड कर ली तो हो सकता है...
किसानों को सरकार की ओर से सावधान किया गया है. दरअसल, एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सरकार ने फर्जी करार दिया है.
अगर आप भी किसान हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकार की ओर से किसानों को सलाह दी गई है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज से सावधान रहें. अगर किसान भाई उस फाइल को डाउनलोड कर लेंगे तो वह स्कैम का शिकार हो सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को चेतावनी दी है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें पीएम किसान योजना से जुड़ी APK फाइल डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने के लिए कहा गया है. सरकार ने किसानों से इस तरह के फर्जी मैसेज से सावधान रहने को कहा है.
तुरंत कर दें डिलीट
इस व्हाट्सएप संदेश में पीएम किसान योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि प्राप्त करने के लिए एक एपीके फाइल डाउनलोड और इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया है. सरकार ने किसानों को फर्जी मैसेज के प्रति आगाह किया है. सरकार का कहना है कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और किसानों को इसे तुरंत डिलीट कर देना चाहिए.
सावधान रहें किसान भाई
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. किसी भी अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज या एपीके फाइल डाउनलोड और इंस्टॉल न करें. यह फाइल आपके फोन को हैक कर सकती है और आपकी निजी जानकारी चुरा सकती है.
कैसे करें डाउनलोड
पीएम किसान ऐप को गूगल प्ले स्टोर से https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.project.pmkisan पर डाउनलोड करें. पीएम किसान मोबाइल ऐप को केवल आधिकारिक क्यूआर कोड के माध्यम से डाउनलोड किया जाना चाहिए. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. ऐप को डाउनलोड करने के लिए किसान भाई क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते और फिर इसे अपने डिवाइस पर इंस्टॉल करना होगा. एक बार इंस्टॉल हो जाने के बाद, उपयोगकर्ता ऐप का उपयोग विभिन्न सेवाओं तक पहुंचने के लिए कर सकते हैं, जैसे कि पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी स्थिति की जांच करना, पंजीकरण करना और आवेदन करना.