Incentive for Sugarcane: किसानों के लिए खुशखबरी! गन्ना बेचने पर 84.25 रुपये का प्रोत्साहन, 12 करोड़ खर्च करेगी सरकार
Sugarcane Procurement: गन्ना बेचने वाले किसानों को प्रति क्विंटल पर 79.50 रुपये से लेकर 84.25 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने भी संशोधित आदेश जारी किया है.
Incentive to Sugarcane Farmers: गन्ना किसानों के हित में सरकार लगातार अहम फैसले ले रही हैं. एक तरफ केंद्र सरकार ने इथेनॉल के दाम बढ़ा (Ethanol Price) दिए है. वहीं अब छत्तीसगढ़ सरकार ने गन्ना बेचने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है. राज्य की सहकारी चीनी मिलों में गन्ना बेचने वाले किसानों को प्रति क्विंटल पर 79.50 रुपये से लेकर 84.25 रुपये की प्रोत्साहन राशि (incentive to sugarcane farmers) दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले से छोटे और सीमांत किसानों को भी फायदा होगा. खासकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभार्थी किसानों को अधिक इंसेंटिव दिया जाएगा. बता दें कि गन्ना पेराई वर्ष 2021-22 में गन्ना किसानों को कुल 11 करोड़ 99 लाख रुपये का भुगतान करने का प्रावधान किया गया है.
गन्ना किसानों को प्रोत्साहन राशि
सरकार के इस निर्णय का सीधा फायदा छोटे-सीमांत और आर्थिक तौर पर कमजोर किसानों को मिलेगा. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने गन्ना किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) के तहत साल 2021-22 के लिए इनपुट सब्सिडी प्रदान की थी. इसी सब्सिडी की राशि को प्रोत्साहन राशि से जोड़ने पर लाभार्थी किसान को प्रति क्विंटल गन्ना बेचने पर कुल 84.25 रुपये प्रति क्विंटल इंसेंटिव मिलेगा, हालांकि गैर-लाभार्थी किसानों को गन्ना की बिक्री पर 79.50 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में ही निर्णय ले लिया था, जिसे संशोधित करके कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने नया आदेश जारी किया है.
ये होंगे गन्ना के नये दाम
छत्तीसगढ़ सरकार ने गन्ना पेराई सत्र 2022-23 में सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिलों से कुल 4 लाख मीट्रिक टन गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है. वहीं इस फैसले के बाद तीन जिलों के 16 विकासखण्डों में 10,958.782 हेक्टेयर से 17,240 पंजीकृत किसानों को सीधा फायदा मिलेगा. भारत सरकार की गन्ना के लिए निर्धारित एमएसपी 282.125 रुपये प्रति क्विंटल पर 9.50% रिकवरी का लक्ष्य है.
इस बीच नये आदेशानुसार, गन्ना बेचने पर किसानों को लिए प्रोत्साहन राशि 79.50 रुपये को जोड़कर कुल 361.62 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान दिया जाएगा. यदि रिकवरी की दर 9.5 प्रतिशत से अधिक होगी तो हर 1 प्रतिशत पर 3.05 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अतिरिक्त भुगतान भी मिलेगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- चाय की बढ़ती डिमांड है किसानों के लिए वरदान, इतने रुपये के अनुदान के साथ लगायें चाय का बागान