Rajasthan Lumpy Management: देश के कई राज्यों में लंबी वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, समेत अन्य राज्यों में लंपी वायरस का कहर है. सबसे ज्यादा इनफेक्टेड स्टेट राजस्थान है. यहां 13 लाख से अधिक पशु लंपी की गिरफ्त में आ चुके हैं. 30 लाख से ज्यादा पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बावजूद इसके स्थिति अभी नियंत्रण में नहीं है. अब सरकार ने विधायक फंड से पशुओं के लिए एंबुलेंस खरीदने का निर्णय लिया है. जल्द ही एंबुलेंस खरीद की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.


राजस्थान सरकार ने guideline में किया बदलाव


राजस्थान सरकार ने बीमार पशुओं के इलाज के लिए एमएलए लेट की गाइड लाइन में बड़ा बदलाव किया है. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम से बीमार और घायल पशुओं के लिए एंबुलेंस खरीदने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए एक ऑफिशियल लेटर भी गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान की तरफ से जारी कर दिया है.


देश भर में वैक्सीन दे रही सेंट्रल गवर्नमेंट


देश में अभी तक 30 लाख से अधिक पशु लंपी का शिकार बन चुके हैं. इनमें गाय भैंस हिरण व अन्य पशु भी शामिल हैं. राजस्थान में लंबी वायरस की चपेट में आने वाले पशुओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. गायों को लंपी वायरस से बचाने के लिए राजस्थान सरकार ने टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है.


यहां सेंट्रल गवर्नमेंट ने 30 लाख से अधिक वैक्सीन उपलब्ध करा दी है. काफी संख्या में वैक्सीन अभी और उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा पशु चिकित्सा के क्षेत्र में काफी संख्या में संविदा कर्मियों की भर्ती भी की गई है. पशु चिकित्सा विभाग की तरफ से निर्देश जारी हुए हैं. यदि किसी गाय में लंपी वायरस के लक्षण हैं या उसके इंफेक्शन होने की पुष्टि हो गई है, तो उसे अन्य पशु से अलग रखा जाए. बीमार पशुओं की साफ-सफाई भी बेहतर ढंग से की जाए.


दूसरे स्टेट्स से पशु आवाजाही बैन


महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में दूसरे स्टेट से आने वाले पशुओं को बैन कर दिया गया है. यहां किसी भी तरह का पशु मेला भी नहीं लगाया जा रहा है. राजस्थान सरकार भी पड़ोसी राज्यों से आने वाले पशुओं पर नजर रख रही है. इसके लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें :


Paddy purchase: 72 घंटे में किसानों के खाते में आएगी MSP की रकम, इस सरकार ने किया दावा


UttarPradesh government: अब कृषि काम का कम से कम इतना पैसा मिलेगा, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन