अगर आपके पास खाली पड़ी जमीन है तो ये खबर आपके लिए है. अब आपको इस खाली जगह के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलेगी. बिहार सरकार की तरफ से कोल्ड स्टोरेज खोलने के लिए सरकार हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी.


दरअसल, बिहार सरकार राज्य में नए कोल्ड स्टोरेज खोलने के लिए हर तरह की सुविधा देगी. प्रदेश के लिए 12 जनपदों में एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं है. जिसके चलते अब सरकार कोल्ड स्टोरेज खोलने के लिए 50 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में करीब 200 कोल्ड स्टोरेज हैं. जिनकी कुल भंडारण क्षमता करीब 12,30,175 मीट्रिक टन है. जिन 12 जनपदों में एक भी कोल्ड स्टोर नहीं हैं उनमें - नवादा, मधुबनी, औरंगाबाद, बांका, मुंगेर, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, सहरसा, जमुई, अरवल और शिवहर शामिल हैं. प्रदेश सरकार का प्लान है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा कोल्ड स्टोरेज हों.


सरकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में कोल्ड स्टोरेज निर्माण पर अनुदान दे रही है. सामान्य वर्ग के किसानों को 40% (5.5 लाख रुपये) और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के किसानों को 50% (7 लाख रुपये) तक सब्सिडी मिलेगी. सरकारी कोल्ड स्टोरेज इकाई के लिए सामान्य वर्ग को 40% सब्सिडी (20.25 लाख रुपये की लागत पर 8 लाख रुपये) मिलेगी. अनुसूचित जाति और जनजाति को सब्सिडी का 50% (10 लाख रुपये) या लागत का 50% मिलेगा.


काम की बात


इस योजना के तहत बिहार में 100 मीट्रिक टन के 108 और 200 मीट्रिक टन के 46 कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे. पंजीकृत किसान DBT पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. पहले से लाभान्वित किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. आवेदन करने के लिए लाभार्थी के नाम पर जमाबंदी होना अनिवार्य है. लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. कोटिवार लक्ष्य के अनुसार प्रतीक्षा लिस्ट भी तैयार की जाएगी. चयन के बाद सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन में अयोग्य पाए जाने पर प्रतीक्षा सूची से अगले किसान का चयन किया जाएगा.


ये हैं जरूरी तारीखें


कोल्ड स्टोरेज निर्माण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से 31 अगस्त तक किए जा सकते हैं. ऑनलाइन लॉटरी 6 सितंबर को निकाली जाएगी. वेरिफिकेशन 7 से 14 सितंबर तक होगा और अंतिम चयन 18 सितंबर को किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html पर उपलब्ध कोल्ड स्टोरेज निर्माण योजना से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.



यह भी पढ़ें: क्या होती है रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती? जिसका पीएम मोदी ने किया अपने भाषण में जिक्र