किसानों के लिए केंद्र व राज्य सरकारें तमाम योजनाएं संचालित करती हैं. जिनका उद्देश्य किसानों को आर्थिक लाभ देना है. इसी क्रम में बिहार की सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसान भाइयों को पॉलीहाउस लगाने के लिए सब्सिडी मिलेगी. किसान भाई योजना का पाने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.


बता दें कि बिहार सरकार ने पॉलीहाउस और शेड नेट के जरिए खेती करने पर किसानों को तगड़ी सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस कदम से किसान भाइयों की आय में तो इजाफा होगा ही साथ ही उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. किसान भाई इसका लाभ पाने के लिए आधिकारिक साइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  


बिहार के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की तरफ से शेयर की गई पोस्ट के अनुसार पॉलीहाउस और शेड नेट के तहत किसानों अच्छा लाभ मिलेगा. इस माध्यम से खेती करने के लिए किसानों को सरकार की तरफ से 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. पोस्ट के अनुसार किसान भाइयों को प्रति वर्ग मीटर की इकाई लगाने के लिए 935 रुपये और शेड नेट के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई 710 रुपये प्रदान किए जाएंगे.


क्या है इस तरीके का फायदा


किसान भाई यदि इन तरीकों से खेती करेंगे तो कीट आक्रमण में 90 फीसदी तक की कमी आएगी. इसके अलावा 3-5 डिग्री सेल्सियस तापमान की भी कमी होगी। किसान भाइयों को साल भर फलों और सब्जी की खेती कर सकते हैं. ड्रिप सिंचाई के जरिए 90 फीसदी तक जल की बचत. ये तरीका किसानों की आय दोगुनी करने में मददगार साबित होगा.






ऐसे करें रजिस्ट्रेशन?



  • किसान भाई आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाएं.

  • अब होम पेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर किसानों के सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा.

  • फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.

  • फिर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के इस जिले से किसानों के लिए आएगी सौगात, पीएम मोदी ट्रांसफर करेंगे किसान योजना की 16वीं किस्त