प्याज के निर्यात पर अभी क्या है अपडेट? क्या इससे फिर बढ़ सकते हैं प्याज के रेट
Onion Export: पिछले साल दिसंबर में प्याज के निर्यात पर सरकार ने रोक लगा दी थी. यह रोक 31 मार्च को खत्म होनी थी. लेकिन उससे पहले ही सरकार ने इसे अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ा दिया है.
![प्याज के निर्यात पर अभी क्या है अपडेट? क्या इससे फिर बढ़ सकते हैं प्याज के रेट government has extended ban on onion export indefinitely Know whether the prices will increase or decrease प्याज के निर्यात पर अभी क्या है अपडेट? क्या इससे फिर बढ़ सकते हैं प्याज के रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/122fcd0e854982f448112fbc60ccbdbd1711283601979907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Onion Export: भारत सरकार ने पिछले साल दिसंबर में प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी. यह रोग 31 मार्च तक के लिए लगाई गई थी. लेकिन अब लोकसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही सरकार ने ब्याज के निर्यात पर लगी इस रोग को बढ़ा दिया है. सरकार के फैसले को काफी सारे लोग लोकसभा से जोड़कर देख रहे हैं. लोगों का मानना है कि सरकार ने इसलिए प्याज के निर्यात पर रोक लगाई है कि चुनाव के वक्त प्याज की कीमत है उछाल ना लें. चलिए इससे क्या होगा जानते हैं और कब तक रहेगा सरकार का निर्यात पर प्रतिबंध.
अनिश्चितकाल के बढ़ा लिए प्रतिबंध
भारत सरकार ने प्याज के निर्यात को लेकर 23 मार्च शनिवार को बहुत बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने दिसंबर में प्याज के निर्यात पर बैन लगाया था जो की अगले हफ्ते 31 मार्च को खत्म होने वाला था. लेकिन अब सरकार ने इसे अनिश्चितकाल तक के लिया कर दिया है. किसान अनुमान लगा रहे थे कि 31 मार्च के बाद सरकार निर्यात पर लगाई गई रोक को हटा देगी. जिससे उन्हें फायदा होगा. लेकिन सरकार के फैसले से किसानों पर बड़ा असर पड़ा है. किसानों में इस फैसले के बाद काफी निराशा है.
काफी कम हुईं कीमतें
केन्द्र सरकार के इस फैसले से प्याज की खेती करने वाले किसानों को नुकसान हो सकता है. महाराष्ट्र में दिसंबर में जहां प्याज की कीमत है 4500 रुपये प्रति क्विंटल को छू चुकी थीं. फिलहाल वह 1200 रुपये प्रति क्विंटल आ चुकी हैं. बता दें कि भारत के पड़ोसी देश नेपाल मलेशिया बांग्लादेश और यूएई भारत से निर्यात हुई प्याज पर ज्यादा निर्भर रहते हैं. अब भारत सरकार के इस फैसले से इन देशों में प्याज की कीमतें उछाल ले सकती हैं.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में खूब होती है मौसंबी की खपत, जानिए कैसे मौसंबी की खेती से कमाएं मुनाफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)