Subsidy on Cow farming: किसान भाइयों के लिए सरकार तरह तरह की योजनाएं लाती रहती है. ऐसे में किसान भाई खेती के साथ साथ अगर पशुपालन भी करते हैं तो उनके लिए सरकार एक खुशखबरी लेकर आई है. आपको बता दें कि सरकार गाय पालने पर सब्सिडी देने जा रही है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी किसानों को इस स्कीम का लाभ देने जा रही है.


राज्य सरकार भी देने जा रही है सब्सिडी


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों और पशुपालकों को गाय पर सब्सिडी दे रही है. दरअसल, प्रदेश सरकार ने एक 2023 में एक ऐसी योजना शुरू की थी जिसके तहत देसी गायों को पालने वाले पशुपालकों को लगभग 40000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, गाय पाल कर उसका दूध बेच कर किसान ऐसे ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन योगी सरकार ने जो फैसला लिया है उसे देख कर कहा जा सकता है कि इससे किसानों की बहुत मदद होने वाली है.


40 हजार रुपये तक मिल रही सब्सिडी

दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में पशुपालकों की मदद के लिए और डेयरी उद्योग को बढ़ाने के लिए नंद बाबा मिशन की शुरुआत की है. इस नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत जो भी पशुपालक कोई देसी गाय खरीद कर लाता है तो उसे गौ संवर्धन योजना के तहत 40 हजार रुपये की मदद की जाएगी. इसे ऐसे समझिए कि अगर कोई किसान गुजरात से गिर गाय, पंजाब से साहिवाल, राजस्थान से थारपारकर गाय खरीदना चाहता है तो सरकार की ओर से उसे इन गायों पर 40 हजार की सब्सिडी दी जाएगी. दरअसल, इन तीनों किस्म की गायें बेहद महंगी होती हैं, इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि इनकी खरीद पर किसानों को 40 हजार की मदद दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको प्रमुख दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
आवेदक का आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदक का बैंक खाता विवरण और पासबुक की फोटोकॉपी
आवेदन के लिए प्रार्थना पत्र
आवेदक का शपथ पत्र


यह होगी प्रक्रिया


गाय पर सब्सिडी लेने के लिए किसान अपने जिले के पशुपालन विभाग से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले यहां से एक फॉर्म प्राप्त करना होगा. इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा. इसके बाद आपको सही जानकारी के साथ भरे हुए इस फॉर्म को इसी कार्यालय में जमा कराना होगा. अब विभाग की ओर से आपको दिए गए आवेदन का सत्यापन किया जाएगा.अगर आप इस योजना से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करते हैं और इसके लिए पात्र होते हैं तो आपको गाय खरीदने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी.


यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर खरीदने से पहले किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान, जानिए इससे जुड़ी हर बात