Agriculture news: किसानों के लिए सरकार आए दिन हितकारी योजनाएं चलाती रहती है. किसान को देश का अन्नदाता कहा जाता है. खेती और किसानी भारत के हर गांव की जान है. लेकिन खेती करने में बहुत सारे मसले मसाइल आते हैं जिनका किसानों को सामना करना पड़ता है. किसानी को आसान करने के लिए सरकार आए दिन नई नई योजनाएं किसानों के लिए लाती रहती है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ किसान हितकारी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप भी किसान हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद जरूरी है.

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए एक हितकारी योजना है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को खेती के लिए आर्थिक मदद प्रदान करती है. किसानी के लिए किसान आराम से क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन ले सकते हैं. इसमें ब्याज दर भी काफी कम होती है. क्रेडिट कार्ड एक तरह का कार्ड होता है जिसमें किसानों को एक क्रेडिट लिमिट दी जाती है जिसका इस्तेमाल वे अपने कृषि कार्यों में कर सकते हैं. इसका पैसा किसानों को एक तय समय के बाद भरना होता है, अगर किसान तय समय पर बिल भरने में असमर्थ रहते हैं तो उन पर न के बराबर ब्याज लगाया जाता है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

कई बार किसानों को खेती करने के दौरान कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार खेती में किसानों को नुकसान भी हो जाता है. इस नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सौगात दी है. इस योजना के तहत किसानों को खेती में नुकसान होने पर उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाता है, और उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है. किसी भी किसान सलाहकार से इस योजना के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

खेती की सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार कृषि सिंचाई योजना का लाभ किसानों को देती है. इस योजना के तहत किसानों को सरकार की तरफ से उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. इस योजना में किसान अपने खेतों में वाटर स्प्रिंकलर, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम के साथ साथ दूसरे सिंचाई के उपकरण भी लगवा सकते हैं. इस योजना का लाभ किसान आसानी से उठा सकते हैं.

प्रधानमंत्री कुसुम योजना

गांवो में बिजली की समस्या को देखते हुए सरकार ने कुसुम योजना की शुरुआत की थी, जिससे किसानों को खेती करने में बिजली संबंधित समस्याओं का सामना ना करना पड़े और खेतों में समय पर पानी दिया जा सके. इस योजना में किसानों को सोलर पैनल भी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिसके लिए उन्हें सब्सिडी भी दी जाती है. इस सोलर पैनल से किसान आसानी से बिजली उत्पादन कर सकते हैं और उत्पादित बिजली को बेचकर उससे आय भी कमा सकते हैं. किसान इस योजना के तहत सोलर पंप भी खरीद सकते हैं.

 यह भी पढ़ें: टमाटर के दामों में लगी आग, इस आसान तरीकों से 2BHK में भी उगा सकते हैं ताजे रसीले टमाटर