Natural Farming: सरकार ने लॉन्च की प्राकृतिक खेती की National Mission वेबसाइट, किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Natural Farming Website: कृषि मंत्रालय की ओर से जारी 'राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन' के पोर्टल पर फार्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन भी है. यहां 'लॉग इन' करके प्राकृतिक खेती के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.
Natural Farming National Mission: देश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्रालय ने नेशनल मिशन वेबसाइट http://naturalfarming.dac.gov.in/ लॉन्च की है. राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की राष्ट्रीय संचालन समिति की पहली बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस पोर्टल का लोकार्पण किया. इस बैठक में कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि अब देशभर में प्राकृतिक खेती का मिशन सभी के सहयोग से आगे तक बढ़ाया जाएगा.
प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्रालय की तरफ से सभी राज्य सरकारों और केंद्रीय विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश मिले हैं, ताकि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को उपज की बिक्री के लिए बाजार और सही दाम मिल सकें.
गंगा किनारे प्राकृतिक खेती के बढ़ावा
राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की राष्ट्रीय संचालन समिति की बैठक में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे. उन्होंने पीएम मोदी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे गंगा किनारे प्राकृतिक खेती (Natural farming on Ganga Bank) अभियान पर प्रकाश डाला. जल शक्ति मंत्री शेखावत ने कहा कि सहकार भारती के साथ एसओयू करके पहले चरण में गंगा किनारे स्थित 75 सहकार गांवों को चिन्हित कर रोडमैप तैयार किया गया है. हर विकासखंड में प्राकृतिक खेती पर काम करने का लक्ष्य तो है ही, अब ज्यादा से ज्यादा किसानों को भी प्राकृतिक खेती सिखाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.
माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कृषि भवन, नई दिल्ली से प्राकृतिक कृषि पर राष्ट्रीय मिशन वेबसाइट https://t.co/Aunn20HFzY लॉन्च की।#agrigoi #agriculture #naturalfarming pic.twitter.com/BCR4eFdbN9
— National Horticulture Board (@Horti_GoI) November 4, 2022
1.48 लाख हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती
प्राकृतिक खेती से जुड़ी बैठक में कुछ आंकड़े भी प्रस्तुत किए गए. अधिकारियों ने बताया कि भारत में दिसंबर 2021 से करीब 17 राज्यों का 4.78 लाख हेक्टेयर से अधिक का अतिरिक्त भी प्राकृतिक खेती के तहत लाया गया है, सबसे अच्छी बात ये है कि किसान खुद आगे आकर इस योजना से जुड़ रहे हैं. आंकड़ों की मानें तो देश के करीब 7.33 लाख किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है.
इसके लिए सरकार ने भी पिछले दिनों सेनेटाइजेशन और प्रशिक्षण के लिए लगभग 23,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया है. अभी तक प्राकृतिक खेती से जुड़े परिणाम सफल रहे हैं, जिसके बाद अब अन्य 4 राज्यों में गंगा नदी के किनारे की 1.48 लाख हेक्टेयर को भी प्राकृतिक खेती से कवर किया जाएगा.
प्राकृतिक खेती पोर्टल पर मिलेंगे ये सुविधाएं
कृषि मंत्रालय की ओर से जारी 'राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन' के ऑफिशियल पोर्टल (Natural Farming Website) पर प्राकृतिक खेती से जुड़ी, नीतियां, योजनाएं, इससे जुड़ी गाइडलाइन्स, प्रोसेस, कार्यक्रम, आयोजन, फोटे गैलरी, किसानों की सफलता की कहानी और किसानों के लिए फार्मर्स कॉर्नर भी बनाया गया है. यहां किसान भी 'लॉग इन' करके प्राकृतिक खेती के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! गन्ना बेचने पर 84.25 रुपये का प्रोत्साहन, 12 करोड़ खर्च करेगी सरकार