केंद्र व राज्य की सरकारें किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चलती हैं. जिनके जरिए किसानों को अलग-अलग तरह से लाभ प्रदान किया जाता है. आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे जिसका लाभ लेकर आप काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही किसान भाइयों को सब्सिडी भी तगड़ी मिलेगी. बिहार सरकार की ओर से किसान भाइयों के लिए पान विकास योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए किसानों को सरकार पान की खेती करने पर 50% अनुदान दे रही है. जिसका मकसद राज्य में पान की खेती को बढ़ावा देना है.
मगही पान का क्षेत्र विस्तार बिहार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय की विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत 100 वर्ग मीटर से 300 वर्ग मीटर तक मगही पान की खेती करने की लागत 70,500 रुपये है. जिस पर 50 फीसदी सब्सिडी यानी 35,250 रुपये अनुदान के रूप में मिलेगा. यानि किसान भाइयों को मात्र 35,250 रुपये खर्च करने होंगे.
इन्हें मिलेगा लाभ
इस योजना का बिहार राज्य के औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और वैशाली जनपद में मगही पान की खेती करने वाले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. पान विकास योजना के तहत मगही व देसी पान का क्षेत्र विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर 2023 से शुरू हो गया था. इस योजना का लाभ एफपीसी के सदस्य व किसान ले सकते हैं. किसान भाई योजना से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिएआधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर मौजूद 'पान विकास योजना' के लिए 'आवेदन करें' लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. साथ ही किसान भाई जरूरी डिटेल्स भी दर्ज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या गमले में लगा सकते हैं संतरे, अमरूद या आम का पेड़? इस ट्रिक से फल भी आएंगे