उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों शुक्रवार और शनिवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इससे फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इन सब में आंधी ने भी जमकर तबाही मचाई. तेज हवा से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई. वहीं, इस तबाही के बाद राहत आयुक्त विभाग ने प्रदेश के 75 जिलों में फसल, पशुधन व मानव क्षति का आंकलन करने के लिए आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही विभाग ने एक सप्ताह के भीतर आंकड़े साझा करने को कहा है ताकि मुआवजा देने का काम शुरू किया जा सके.


TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं जिनमें झांसी, लखनऊ, बागपत, सहारनपुर, जालौन में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान होते हुए दिखाया गया है. इन सब में गेहूं, मटर, सरसों, कपास, मसूर, अरहर को भी नुकसान पहुंचा है. सरकार एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम अभी फसलों को हुए नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट एकत्र करने में लगे हुए हैं. फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि से किसी की जान की नुकसान वाली खबर सामने नहीं आई है. आगे अधिकारी ने कहा कि हमने सभी जिलों को नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाने को कहा है जिसे हम राहत आयुक्त कार्यालय के साथ साझा करेंगे.


इन जिलों में हुई अधिक बर्बादी
एक रिपार्ट के मुताबिक 9 से 28 फरवरी को बांदा, कानपुर देहात, कानपुर नगर और हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन जैसे जिलों द्वारा भेजे गए आंकड़ों से पता चलता है कि आंधी और ओले गिरने के कारण सरसों, गेहूं, मसूर और दूसरी फसलों को नुकसान हुआ. सरकार ने कहा कि बांदा की पैलानी तहसील में कम से कम 13 गांवों में 45 प्रतिशत फसल की बर्बादी हुई है. वहीं बबेरू तहसील के तीन गांवों में 33 फीसदी फसल का नुकसान हुआ है. फतेहपुर की बिंदकी तहसील के 10 गांवों में भी 33 फीसदी फसल खराब हुई है. हमीरपुर के 51 गांवों में तेज आंधी और ओलावृष्टि के कारण 33 प्रतिशत फसलों को नुकसान पहुंचा है.


हरियाणा में भी हुई ओलावृष्टि
हरियाणा में भी तेज बारिश और ओलावृष्टि के साथ नुकसान की खबर सामने आ रही है. इस दौरान सड़क से लेकर खेतो में बर्फ की चादर बिछ गई है. इन सब में रबी की फसल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. इसके अलावा सरसों की फसल को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. तेज ओलावृष्टि से हरियाणा के चरखी दादरी, हिसार, भिवानी, जिंद और फतेहाबाद जिलों के कई किसानों ने तेज बारिश और ओलावृष्टि से कई हुए नुकसान की शिकायत की है.


यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में फोटो से लेकर एड्रेस अपडेट कराने तक फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स