Cheap Tomatoes: टमाटर के आसमान छूते दामों से लोगों को राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है. सरकार जल्द ही दिल्ली, एनसीआर के अलावा यूपी, बिहार, वेस्ट बंगाल में सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध कराएगी. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक टमाटर की बिक्री नेफेड और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ यानी एनसीसीएफ मिलकर करेंगे. दिल्ली, एनसीआर के अलावा वाराणसी, कानपुर, पटना और कोलकाता में लोगों को रियायती दरों पर टमाटर उपलब्ध कराने की योजना है.


यह टमाटर बाजार भाव से 30 फीसदी तक सस्ते होंगे. नेफेड और एनसीसीएफ महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की मंडियों से टमाटर खरीदेंगे. बिचौलियों की भूमिका खत्म होने से टमाटर मौजूदा दाम से सस्ता पड़ेगा और इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा, वहीं किसानों को मिलने वाले मुनाफे पर भी इसका कोई विपरीत असर नहीं होगा. नेफेड और एनसीसीएफ अपने बिक्री केंद्रों के अलावा मदर डेयरी और सफल स्टोर पर टमाटर बेचेंगे. वहीं कुछ शहरों में मोबाइल वैन के जरिए भी टमाटर बेचे जाने की योजना बनाई गई है. सरकार की यह राहत कीमतें कम होने तक जारी रहेगी. फिलहाल टमाटर के दाम कम होते नहीं दिखाई दे रहे हैं.


अगले महीने आएगी नई फसल, गिरेगा भाव


हर साल बारिश के दिनों में सप्लाई बाधित होने से टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं. जल्द खराब होने के कारण टमाटर को बहुत दिनों तक स्टोर करना मुश्किल होता है. मौजूदा महंगाई के पीछे का कारण टमाटर की फसल का खराब होना बताया जा रहा है. जानकारों का कहना है कि अगस्त में टमाटर की नई फसल आने की उम्मीद है. नासिक, नागपुर, औरंगाबाद की मंडियों में नया टमाटर आते ही भाव गिरने लगेगा. अगस्त में महाराष्ट्र के अलावा एमपी का टमाटर भी बाजार में आ जाएगा. इससे कीमते काफी कम हो जाएंगी.


यह भी पढ़ें- टमाटर हुआ और लाल, ढाई हजार तक बिक रही 22 किलो की क्रेट