National Livestock Mission: ग्रामीण इलाकों में मुर्गी पालन (Poultry farming) के जरिये किसानों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद की जा रही है. अब मुर्गी पालन करना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं रहा. कई किसान तो खेती के साथ-साथ घर के बैकयार्ड में मुर्गीपालन (Backyard Poultry Farming) कर रहे हैं. इससे अंडा और मांस का अच्छा-खासा प्रॉडक्शन मिल जाता है और ऑफ सीजन में भी किसान अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यदि बड़े स्तर पर पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करना चाहते हैं तो राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) के तहत सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत तक अनुदान (Subsidy on Poultry Farming) भी दिया जाता है. इसके अलावा, नाबार्ड की तरफ से पोल्ट्री फार्मिंग के लिये कम दरों पर लोन भी दिया जाता है.
मुर्गी पालन के लिये सब्सिडी
देशभर में प्रोटीन की खपत बढ़ती जा रही है. इसके लिये अब एक बड़ी आबादी मुर्गियां और अंड़ों पर निर्भर रहती है. यही कारण है कि गांव-गांव में अब डेयरी फार्म की तरह पोल्ट्री फार्म भी खोले जा रहे हैं. खासकर शहर के नजदीकी ग्रामीण इलाकों में घर के बैकयार्ड से लेकर बड़े स्तर पर पोल्ट्री फार्मिंग की जा रही है. मुर्गियों की कई उन्नत नस्लें अब नौकरी से पैसा दिलवा रही है.
यही कारण है कि इस काम से अब युवा भी जुड़ रहे हैं. पोल्ट्री फार्मिंग में लागत को कम करने के लिये राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना यानी नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी या अधिकतम 25 लाख के अनुदान का प्रावधान है. इस योजना का लाभ लेकर पोल्ट्री यूनिट लगाने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिये https://nlm.udyamimitra.in/ पर जाकर अधिक जानकारी भी ले सकते हैं.
ये नस्लें बढायेंगी मुनाफा
पोल्ट्री फार्मिंग से अच्छी कमाई के लिये उन नस्लों का चयन करें, जिनके मांस और अंडों की डिमांड देश-विदेश में ज्यादा रहती है. इस बीच ये बात भी ध्यान रखें कि अच्छी रोग प्रतिरोधी क्षमता वाली नस्लों को चुनें, जिससे बीमारियों का खतरा कम रहे. साथ ही चूजों के प्रबंधन का काम भी आसानी से किया जा सके. विशेषज्ञों के मुताबिक, सील, कड़कनाथ, ग्रामप्रिया, स्वरनाथ, केरी श्यामा, निर्भीक, श्रीनिधि, वनराजा, कारी उज्जवल और कारी आदि मुर्गियां और इनके अंडे आसानी से बाजार में बिक जाते हैं.
यहां करें आवेदन
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना यानी नेशनल लाइव स्टॉक मिशन (National Livestock Mission Scheme) के तहत नये पोल्ट्री फार्म पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिये ऑफिशियल पोर्टल https://nlm.udyamimitra.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
किसान चाहें तो नजदीकी जिले में पशुपालन विभाग के कार्यालय में जाकर भी पोल्ट्री फार्मिंग(Poultry Farming), मुर्गियों की उन्नत नस्लें, पोल्ट्री फार्मिंग का कुल खर्चा और पोल्ट्री फार्म लगाने की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Stubble Management: बडे़ काम की होती है बारिश में भीगी हुई पराली, ये उपाय करने पर डबल दाम पर बिकेगी