Paddy Marketing Season: देशभर में तेजी से धान की खरीद का काम चल रहा है. इस साल मौसम की अनिश्चितताओं के कारण धान का रकबा कम हो गया था, जिससे उत्पादन भी कम होने का अनुमान था, लेकिन धान की सरकारी खरीद के आंकड़ों से पता चला है कि खरीफ मार्केटिंग सीजन 2022-23 में अब तक किसानों से 541.90 लाख टन धान की खरीद की जा चुकी है. धान की सरकारी खरीद में 9.58 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. पिछले साल इस अवधि तक 494.50 लाख टन धान खरीदा गया था. खरीफ मार्केटिंग सीजन 2022-23 ( अक्टूबर-सितंबर) तक सरकार ने कुल 775.72 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें लगातार बढ़त देखी जा रही है. बता दें कि पिछल खरीफ मार्केटिंग सीजन में सरकार ने कुल 759.32 लाख टन धान खरीदा था.


अक्टूबर में चालू हुई धान की खरीद
साल 2022 में मौसम की अनिश्चितताओं से खेती और किसानों में नुकसान देखने को मिला. खरीफ सीजन की शुरुआत में ही बदलती जलवायु के कारण कई इलाकों में किसान बीज नहीं डाल पाए. लेट मानसून के कारण धान की नर्सरी रखी-रखी खराब हो गई.


कुछ किसानों ने सिंचाई का इंतजाम करके धान की खेती तो कर ली, लेकिन देर से बरसे मानसून ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. धान की खड़ी फसल बर्बाद हो गई. कई राज्यों में धान की फसल खेतों में बिछ गई. इससे किसान भी ना उम्मीद हो गए थे, लेकिन अब हालात नियंत्रण में हैं.


किसानों ने धान के साथ-साथ इस साल कई फसलों का काफी अच्छा प्रोडक्शन लिया है. धान के सरकारी भंडारण में योगदान करने वाले राज्यों में पंजाब, छत्तीसगढ़, हरियाणा और तेलंगाना में अक्टूबर से धान की खरीद चालू हो चुकी है. वहीं केरल और तमिलनाडु और धान के प्रमुख उत्पादक दक्षिण भारतीय राज्यों में सिंतबर में ही धान की खरीद शुरू हो गई थी.


पंजाब-तेलंगाना मे मामूली गिरावट
सरकार ने ताजा आंकड़े जारी करके बताया है कि खरीफ मार्केटिंग सीजन 2022-23 में लगभग सभी राज्यों में ग्रोथ के साथ धान खरीदा जा रहा है, लेकिन इस दौड़ में पंजाब और तेलंगाना कुछ पीछे है. पिछले साल की इस अवधि तक पंजाब में 187.12 लाख टन धान खरीदा गया था, जो 182.13 लाख टन तक ही सीमित है. तेलंगाना में भी 56.31 लाख टन धान ही खरीदा गया है, जबकि पिछले साल इस अवधि तक 63.84 लाख टन धान खरीदा गया था. 


इन राज्यों ने तोड़ा रिकॉर्ड
धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में  भी 82.89 लाख टन धान खरीदा जा चुका है, जबकि पिछले साल 55 लाख टन ही खरीद हो पाई थी. हरियाणा में पिछले साल के 54.50 लाख टन के मुकाबले 58.96 लाख टन दान खरीदा जा चुका है. उत्तर प्रदेश में भी धान की खरीद तेजी से जारी है.


राज्य में 42.73 लाख टन से बढ़कर 42.96 लाख टन धान की खरीद हुई है. आकंड़ों से पता चला है कि इस साल मध्य प्रदेश भी धान की खरीद मे आगे हैं. खरीफ मार्केटिंग सीजन 2022-23 में मध्य प्रदेश ने अब तक 34.50 लाख टन खरीदा है, जो पिछले साल इस अवधि तक 22.42 लाख टन ही था. 


ये एजेंसियां खरीदती हैं धान
भारत में धान की खरीद का काम सरकार के भारतीय खाद्य निगम (FCI) और कुछ निजी एजेंसियां द्वारा देखा जा रहा है. किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलवाने के लिए सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदती है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- जैविक खेती को लेकर किसानों के मन में भ्रम, क्या सच में कम हो जाता है प्रोडक्शन, यहां जानें