Kisan Credit Card: भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर करती है, लेकिन अब गांव से लेकर शहरों में पशुपालन का चलन भी बढ़ता जा रहा है. अब किसान अपनी आय को दोगुना करने के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन कर रहे हैं. इस काम में केंद्र और राज्य सरकार में भी किसानों को भरपूर सहायता दे रहे हैं. किसानों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) जैसी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जो अब पशुपालकों, पोल्ट्री किसान और मछली पालकों को भी लाभान्वित करेगी.


यदि आप भी किसान हैं तो अब आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर पशुपालन और मछली पालन का बिजनेस भी कर सकते हैं. जी हां. पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu KCC) पर किसानों और पशुपालकों को 3 लाख तक का लोन मिल सकता है. किसान चाहें तो 1 लाख 60 हजार तक की सीमा का बिना गारंटी वाला लोन भी ले सकते हैं. इसकी खासियत यह है कि लोन की ब्याज की दरें ज्यादा नहीं होती. किसान चाहें तो अगले 5 सालों में पशुपालन, डेयरी, मछली पालन या पोल्ट्री बिजनेस (Poultry Business) करके मुनाफा लेकर आराम से यह पैसा चुका सकते हैं. इस स्कीम का लाभ अब हरियाणा के किसानों को भी मिल रहा है.


कैसे मिलता है लोन
पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है. यदि आपके पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड है तो उससे अपने नजदीकी बैंक की शाखा में संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि इस योजना के तहत गाय, भैंस, बकरी, भेड़, सूअर, मछली और मुर्गी पालन के लिए सस्ती दरों पर लोन दिया जाता है.


इस कार्ड पर लोन की न्यूनतम सीमा 1,60,000 रुपये होती है. यदि आप गाय के लिए 40,783 रुपये, भैंस के लिए  60,249 रुपये, भेड़ और बकरी के लिए 4,063 रुपये और सूअर के लिए भी 16,327 रुपये की राशि लोन के तौर पर दी जाती है. आप चाहें तो जमानत के साथ 3,00,000 तक का लोन ले सकते हैं.


कैसे बनेगा पशु किसान क्रेडिट कार्ड 
यदि आप भी किसान या पशुपालक हैं तो पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी बैंक की शाखा में संपर्क कर सकते हैं. बैंक में जाकर आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. इस फोन के साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी अटैच करने होंगे, जिसमें ईकेवाईसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता डीटेल, पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड अनिवार्य है.


इसके बाद बैंक के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और 15 दिन के अंदर आपको खुद का पशुपालन बिजनेस करने के लिए आसान लोन मिल जाएगा. यदि अपना पशुपालन बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं तो भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट भी बैंक में जमा करवाना होगा.


फायदे का सौदा है पशुपालन कारोबार 
पिछले कुछ सालों में खेती से ज्यादा फायदेमंद यदि कोई ग्रामीण व्यवसाय है तो वह है पशुपालन. अब किसान खेती के साथ-साथ गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी और मछली पालकर अपनी आय को दोगुना कर रहे हैं. इसके लिए सरकार भी राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) जैसी योजनाओं के जरिए आर्थिक सहायता देती है. वही आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से अग्रिम जरूरतों के लिए बेहद सस्ती दरों पर बिना गारंटी का लोन ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- गांव से परवान चढ़ते हैं ये 4-5 बिजनेस, शहरों की भागदौड़ से दूर आजाद वातावरण में होती है जबरदस्त कमाई