Gram Farmin In India: पपीते, मिर्च, संतरा समेत कई फसलों पर कीट, फंगल इन्फेक्शन का खतरा मंडरा रहा है. किसानों को लाखों का नुकसान हो रहा है. महाराष्ट्र में बीमारी फसलों को बर्बाद कर रही हैं. किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. अब इस स्टेट में एक और फसल फफूंद की चपेट में आ गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि बचाव के लिए किसानों को फसल की अधिक देखरेख करने की जरूरत है. 


महाराष्ट्र में चने को बर्बाद कर रही फफूंद
महाराष्ट्र में चने की फसल पर पफपफूंद का अटैक देखने को मिला है. यहां चने की फसल बर्बाद होती जा रही है. दरअसल, राज्य के नंदुरबार जिले में चने की खेती बड़े रकबे में होती है. फफूंद के कारण चने के पौधे बेकार होना शुरू हो गए हैैं. किसान परेशान है कि चने की पफसल में लगी उनकी लागत निकल पाएगी या नहीं.


क्यों पैदा हुई ये स्थिति
राज्य के कई जिलों मेें चने की खेती की जाती है. हर साल किसान चने की खेती से मोटा मुनापफा भी कमाते हैं. लेकिन इस बार चने की खेती करने वाले किसानों की हालत खराब होने लगी है. विशेषज्ञों ने बताया कि बेमौसम बारिश और आसमान में बादल रहने के कारण पौधों को ढंग से धूप नहीं मिली है. धूप न मिलने से पौधों पर पफपफूंद लगनी शुरू हो गई है. पफपफूंद ने चने के पौधों को खोखला बनाना शुरू कर दिया है. ये तेजी से गलते जा रहे हैं.


अब किसान मांग रहे मदद
फसल नुकसान होने पर मदद के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर देखते हैं. स्टेट के कई जिलों के किसानों ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से मदद मांगी है. किसानों का कहना है कि फसलों पर लग रहे रोग से चना उत्पादन में गिरावट दर्ज की जाएगी.. यह रोग तेजी से पौधों में पफैल रहे हैं. बड़े पौधे इसकी चपेट में आकर मर रहे हैं. जो बच गए हैं. उनकी उत्पादकता भी उतनी रहेगी. किसानों को इस साल रबी सीजन में चने की बुवाई से बेहतर उत्पादन की उम्मीद थी. इसलिए किसानों ने इसकी बुवाई में अधिक दिलचस्पी दिखाई. लेकिन अब हालात उलट हो गए हैं. किसान केंद्र सरकार और स्टेट गवर्नमेंट से आर्थिक मदद मांग रहे हैं. 


 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- गेहूं, बाजरा, चावल या कुछ और... पढ़िए भारत में सबसे ज्यादा किस चीज की खेती होती है