(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gram Procurement: चना खरीद में टॉप पर महाराष्ट्र, इतने लाख टन हुई खरीद, दूसरे और तीसरे नंबर पर ये हैं राज्य
केंद्र सरकार के चना खरीद के जो आंकड़ें सामने आए हैं. उसके अनुसार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा चने की खरीद हुई है. इस बार देश में चने की रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान जताया गया है.
Gram Procurement: देश में रबी सीजन की फसलों की कटाई के बाद उनकी खरीद शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियां फसलों की खरीद करने में लगी हुई है. किसान भी मंडियों में पहुंचकर अपनी फसलों को बेच रहे हैं. अब देश में चने की खरीद शुरू हो गई है. मडियों में किसान चना लेकर पहुंच रहे हैं. चना खरीद का पूरा डाटा केंद्र सरकार के स्तर से जुटाया जा रहा हैै. केंद्र सरकार के अधिकारियों के अनुसार, देश में चलने की बंपर खरीद हो रही है. आने वाले समय ये और तेज होने की उम्मीद है.
चना खरीद में महाराष्ट्र टॉप पर
केंद्र सरकार चना खरीद के आंकड़े भी जुटा रही है. आंकड़ों के अनुसार, चना खरीद में महाराष्ट्र टॉपर है. यहां 4.93 लाख टन चने की खरीद कर ली है. दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है. यहां एजेंसियां 2.67 लाख टन चना खरीद चुकी हैं. तीसरे स्थान पर गुजरात में 2.23 लाख टन चने की खरीद की जा चुकी है.
खरीद में ये राज्य पिछड़े
देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां चना खरीद बहुत कम हो रही है. राजस्थान का बुरा हाल है. यहां महज 10,839 टन ही चना खरीदा गया है, जबकि कर्नाटक में 68,268 टन, आंध्र प्रदेश में 53,623 टन और तेलंगाना में 50,238 टन चना खरीद लिया गया है. इन राज्यों में सरकार अब चना खरीद पर जोर दे रही हैं.
एमएसपी से कम पर बिक रहा चना
देश में चना एमएसपी से बहुत कम भाव पर बिक रहा है. चने की एमएसपी 5335 रुपये है, जबकि चना महज 4700-4800 प्रति क्विंटल बिक रहा है. 500 से 600 रुपये अंतर होने से किसान बेहद परेशान है. चने के दामों में आई कमी को रोकने के लिए नेफेड ने अलग-अलग राज्यों में चना खरीद तेज कर दी है. 20 अप्रैल तक नेफेड ने 11.68 लाख टन चना खरीद लिया है. अच्छी बात ये है कि इस साल देश में 13.63 मिलियन टन चने का उत्पादन हो सकता है. पिछले साल 13.54 मिलियन टन पैदावार हुई थी. इस बार देश में बंपर खरीद का अनुमान जताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Sugar Export: चीनी निर्यात को मिली मंजूरी, इस देश को 10966 मिट्रिक टन सप्लाई करेगा भारत