Green Chilli Cultivation Makes Farmers Richer: भारत के हर दूसरे घर में लोग चटपटे खाने के शौकीन है. घरों से लेकर होटलों तक मिर्च का प्रयोग किया जाता है. ऐसे में किसान भाई मिर्च की खेती कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. देश के साथ-साथ पड़ोसी देशों में भी भारत की हरी मिर्च का जायका पहुंचता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप तीखी हरी मिर्च की खेती कर कमाई की मिठास पा सकते हैं...


एक्सपर्ट्स की मानें तो मिर्च की खेती एक लाभदायक व्यवसाय है क्योंकि यह एक उच्च मूल्य वाली फसल है और कम जगह में अधिक मुनाफा कमा सकती है. मिर्च की बाजार में हमेशा मांग रहती है. मिर्च का उपयोग पाउडर, अचार, चटनी आदि बनाने में भी किया जाता है, जिससे आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में मिर्च की खेती किसान भाइयों के लिए काफी फायदे का सौदा है.


ये हैं जरूरी बातें


मिर्च की खेती में कई कारक महत्वपूर्ण हैं जैसे कि मिर्च की किस्म, जलवायु और मिट्टी की स्थिति, खेती के तरीके और बाजार की कीमतें. कृषि विशेषज्ञ कहते हैं कि बायो-हाइब्रिड किस्में अधिक पैदावार देती हैं. उपयुक्त जलवायु और मिट्टी आवश्यक है. अच्छी सिंचाई, खाद और उर्वरक प्रबंधन, और कीट नियंत्रण महत्वपूर्ण हैं. मिर्च की कीमतें पूरे साल बदलती रहती हैं.


करना पड़ता इन चुनौतियों का सामना


मिर्च की फसल को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. जिनमें मौसम पर निर्भरता, कीट, रोग और बाजार की अनिश्चितता शामिल हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण मिर्च की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इसके अलावा कई तरह के कीट और रोग मिर्च की फसल को नुकसान पहुंचा सकते हैं. मिर्च की कीमतें भी अस्थिर हो सकती हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो सकता है.



इन बातों का रखें खास ख्याल


एक्सपर्ट बताते हैं कि मिर्च की खेती के लिए सही किस्म का चयन करना महत्वपूर्ण है. जैविक खेती मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने और उच्च गुणवत्ता वाली मिर्च उगाने में मदद करती है. मिर्च को नियमित रूप से सिंचाई की आवश्यकता होती है, खासकर फूल आने और फल बनने के दौरान. खाद और उर्वरक का उचित उपयोग मिट्टी की आवश्यकतानुसार करना चाहिए. कीटों और रोगों का समय पर नियंत्रण करना आवश्यक है. मिर्च बेचने से पहले बाजार का अच्छी तरह से अध्ययन करना जरूरी है.


एक एकड़ से कितनी आमदनी?


मिर्च की खेती करने वाले किसान नरेंद्र कुमार शर्मा बताते हैं कि एक एकड़ में मिर्च लगाने से लेकर तुड़ाई तक खर्चा करीब 50 हजार रुपये आता है. मिर्च कितने दिन में तैयार होती है ये वातावरण पर भी निर्भर करता है. आमतौर पर मिर्च को तैयार होने पर 75 से लेकर 90 दिन का समय लगता है. किसान एक एकड़ में मिर्च की खेती कर करीब 1 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Mango Farming: इस किस्म के आम की होती है सबसे ज्यादा डिमांड, अच्छा मुनाफा कमाते हैं किसान