Groundnut Procurement: हरियाणा में 1 नवंबर से होगी मूंगफली खरीद, सरकार ने तय की इतनी MSP
हरियाणा में धान के बाद अब एक नवंबर से मूंगफली खरीद शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए स्टेट गवर्नमेंट ने 7 मंडिया तय की हैं. मूंगफली की एमएसपी भी तय कर दी गई है.
![Groundnut Procurement: हरियाणा में 1 नवंबर से होगी मूंगफली खरीद, सरकार ने तय की इतनी MSP Groundnut will be procured in Haryana from November 1 MSP fixed Groundnut Procurement: हरियाणा में 1 नवंबर से होगी मूंगफली खरीद, सरकार ने तय की इतनी MSP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/42359cf2240fe04c044899dcad32570a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Groundnut Purchase: रबी फसलों की बुवाई शुरू हो गई है. खरीफ की फसलें कटकर मंडी पहुंच चुकी हैं. देश के अलग अलग राज्यों में सरकारें खरीफ फसलों को एमएसपी पर खरीद रही हैं. किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ख्याल भी रखा जा रहा है. अब हरियाणा सरकार ने कल यानी कि 1 नवंबर से सूबे में मूंगफली खरीद शुरू करने जा रही है. इसकी एमएसपी तय कर दी गई है. मंडी के अफसरों को साफ निर्देश हैं कि किसानों को मूंगफली खरीद में किसी तरह की परेशानी न होने दी जाए.
7 मंडियों में खरीदी जाएगी मूंगपफली, 5850 एमएसपी तय
प्रदेश में 1 नवंबर से मूंगफली खरीद करने के निर्देश हैं. इसके लिए फतेहाबाद, हिसार और सिरसा जिले में 7 मंडियां निर्धारित की गई हैं. मूंगफली के लिए 5850 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय की गई है. हरियाणा सरकार ने सभी अफसरों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को तय एमएसपी पर ही फसल का भाव मिले.
धान खरीद में UTTAR PRADESH मददगार
HARYANA में एमएसपी पर धान केवल हरियाणा के किसान ही बेचें. इसके लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल तैयार किया गया है. हरियाणा में काफी संख्या में उत्तर प्रदेश से किसान धान की फसल एमएसपी पर बेचने चले जाते थे. इसका नुकसान यह होता कि एमएसपी का लाभ हरियाणा के किसानों को ही नहीं मिल पाता. इस बार फसल नुकसान होने से लक्ष्य पूरा होना नामुमकिन लग रहा था. उत्तरप्रदेश के किसानों ने भी हरियाणा में एमएसपी पर पफसल बेची है. इससे हरियाणा गवर्नमेंट का टारगेट भी पूरा हो जाएगा.
1.61 लाख मीट्रिक टन बाजरा खरीदा
प्रदेश में हैफेड ने 81,313.70 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद एमएसपी पर कर ली है. भिवानी में सबसे ज्यादा 22,223.90 मीट्रिक टन, झज्जर में 15,710.45 मीट्रिक टन, महेंद्रगढ़ में 14,757 मीट्रिक टन की खरीद हुई है. किसानों को लगभग 160 करोड़ रुपये से अधिक का पेमेंट हो चुका है. वहीं ओपन मार्केट में करीब 80 हजार मीट्रिक टन बाजरे की खरीद किसानों द्वारा बेची गई है. कुल देखें तो लगभग 1.61 लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हो चुकी है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)