कोल्ड ड्रिंक की बोतल में उगाएं टमाटर का पौधा, यहां जानिए पूरा प्रोसीजर
सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखें कि जब टमाटर के पौधों की मिट्टी सूखने लगे तभी उसमें पानी डालें. वहीं 10 दिन बाद मिट्टी में एख बार जरूर खाद मिला लें.
टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसकी जरूरत हर घर में रोज पड़ती है. लेकिन कई बार ये इतना महंगा हो जाता है कि इसे खरीदने में पसीने छूट जाते हैं. वहीं कई बार आप जब बाजार से टमाटर खरीद कर लाते हैं, तो उसमें स्वाद नहीं होता. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपनी बालकनी और छत पर कैसे टमाटर के पौधे उगा सकते हैं. सबसे अच्छी बात की इस तरीके से टमाटर के पौधे जल्दी बड़े हो जाते हैं और इनमें खूब टमाटर लगते हैं.
यहां जानिए पौधे लगाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका-
1- टमाटर का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर में पड़ी एक खराब प्लास्टिक की बोतल लेनी है और उसके नीचले हिस्से को काट लेना है. इसके बाद बोतल को लटकाने के लिए उसमें दो छेद कर लेना है और उस छेद में धागे डालकर गांठ बांध लेनी है.
2- अब आपको टमाटर के पौधे लगाने के लिए गार्डन की मिट्टी ले लेनी है और उसमें नेचुरल खाद को अच्छी तरह से मिला लेना है. ध्यान रखें कि दोनों का प्रतिशत 50-50 प्रतिशत हो. इसके बाद मिट्टी और खाद के मिक्सर को बोतल में भर देना है. ध्यान रहे कि बोतल के ऊपरी हिस्से में लगभग एक इंच गैप खाली बना रहे.
3- अब बोतल में पौधे लगाने के बाद और उसमें हल्का हल्का पानी देने के बाद कम से कम 2 से 3 दिन तक सीधी धूप से बचाकर इसे रखना है. तीन दिन बाद आप इसे धूप में चाहें तो रख सकते हैं. इस बीच सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखें कि जब टमाटर के पौधों की मिट्टी सूखने लगे तभी उसमें पानी डालें. वहीं 10 दिन बाद मिट्टी में एख बार जरूर खाद मिला लें.
इतना सब करने के बाद आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में इस टमाटर के पौधे पर छोटे छोटे टमाटरों के फूल लगने शुरू हो जाएंगे और फिर ये फल में बदल जाएंगे. जब पौधे थोड़े बड़े होने लगें और इनमें टमाटर लगने लगे तो आपको इन्हें एक डंडे का सहारा दे देना है ताकि ये टमाटर के भार से गिर ना जाएं.
ये भी पढ़ें: अपने घर में आराम से उगा सकते हैं ये मसाले, हर महीने होगी अच्छी बचत