Crop Compensation: बिहार के बाद गुजरात सरकार किसानों पर मेहरबान, 630 करोड़ रुपये की मदद का एलान
बिहार के बाद अब गुजरात सरकार फसल प्रभावित किसानों की मदद के लिए आगे आई है. पहले बिहार सरकार ने 500 करोड़ रुपये की मदद की थी. अब गुजरात सरकार ने 630 करोड़ रुपये देने का एलान कर दिया है.
![Crop Compensation: बिहार के बाद गुजरात सरकार किसानों पर मेहरबान, 630 करोड़ रुपये की मदद का एलान Gujarat government provided financial assistance of Rs 630 crore to farmers for crop loss Crop Compensation: बिहार के बाद गुजरात सरकार किसानों पर मेहरबान, 630 करोड़ रुपये की मदद का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/02/54e11b83a1420f07e22968a465a0d6341664682321479185_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Crop Ruined By Rain: पहले सूखा, फिर बाढ़ और बाद में तेज बारिश ने किसानों की करोड़ों रुपये की फसल बर्बाद कर दी. किसानों की लाखों हेक्टेयर फसल का नुकसान हुआ है. किसान राहत भरी उम्मीद से सरकार की ओर देख रहे हैं. अब गुजरात सरकार ने 2022 खरीफ सीजन के दौरान भारी बारिश के कारण फसल के नुकसान की भरपाई के लिए सहायता पैकेज की घोषणा की है. गुजरात सरकार का कहना है कि किसानों की मदद करने से सरकार पीछे नहीं है.
2454 गांवों के किसानों को दिया 630 करोड़ का पैकेज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात सरकार ने 630 करोड़ रुपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी है. सरकार के इस कदम से 8 लाख किसानों को मदद मिलेगी. अधिकारियों का कहना है कि सरकार की ओर से सर्वे कराया गया. इसमें 14 जिलों के किसानों की फसल अधिक बर्बाद मिली. हालांकि अन्य जिले भी प्रभावित हैं. इन किसानों की फसल को नुकसान बाढ़ के कारण हुआ है. इसमें छोटा उदयपुर, नर्मदा, पंचमहल, नवसारी, वलसाड, डांग, तापी, सूरत, कच्छ, जूनागढ़, मोरबी, पोरबंदर, आणंद और खेड़ा जिले के 2,554 गांवों के किसान प्रभावित मिले.
33 प्रतिशत से अधिक नुकसान वालों को मिली मदद
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राज्य के बजट से यह आर्थिक मदद की गई है. इससे 9.12 लाख हेक्टेयर प्रभावित कृषि भूमि के नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की गई है. अधिकारियों का कहना है कि जिन किसानों की फसल को 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है. उन्हें 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. यह मदद अधिकतम दो हेक्टेयर प्रति किसान मिलेगी. केला उगाने वाले किसानों को अधिकतम सहायता दो हेक्टेयर के लिए लगभग 30,000 रुपये प्रति हेक्टेयर है.
बिहार सरकार ने की 500 करोड़ रुपये की मदद
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किसानों का त्यौहार मनवा दिया था. उन्होंने छठ पूजा से पहले इस वर्ष सूखे का सामना कर रहे प्रत्येक किसान परिवारों के खाते में 3500 रुपये भेजने का दावा किया था. पहले चरण में 500 करोड़ रुपये जिलों को भेजे जा चुके हैं. जल्द ही और भी धनराशि भेजने की बात अधिकारी कर रहे हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें : Crop Ruined: इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगा फसल बीमा, जानिए यहां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)