Guntur Sannam Mirch Production: देश में बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है. गेहूं, मक्का, धान समेत अन्य पारंपरिक फसलों की बुवाई कर किसान सालाना लाखों रुपये की कमाई करते हैं. वहीं, काफी संख्या में किसान ऐसे भी हैं, जोकि अन्य फसलों की बुवाई कर लाखों रुपये की कमाई करते हैं. आंध्र प्रदेश में गुंटूर सनम मिर्च की खेती ऐसी ही है. इस राज्य में किसान इस मिर्च की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं. अब विदेशों इस मिर्च के शौकीनों की संख्या बढ़ गई है. इसी कारण राज्य सरकार ने निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया है.
गुंटूर सनम मिर्च का 4661 करोड़ लक्ष्य निर्धारित
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश सरकार वर्ष 2025 तक प्रदेश में होने वाली गुटूंर सनम मिर्च का निर्यात बढ़ाएगी. इसका निर्णय राज्य सरकार के स्तर से ले लिया गया है. अभी तक सालाना निर्यात 3502 करोड़ रुपये है. जिला निर्यात कार्य योजना के तहत यह बढ़कर 4,661 करोड़ रुपये तक हो जाएगा. इसका लाभ किसानों को मिलेगा. यदि निर्यात बढ़ेगा तो किसानों को गुंटूर सनम मिर्च की उपज का अच्छा भाव मिल सकेगा. इसको लेकर ग्राउंड लेवल पर भी खाका तैयार किया जा रहा है.
एक्सपोर्ट हब के तौर पर विकसित होगा गुंटूर
प्रस्ताव के मुतबिक, गुंटूर को एक्सपोर्ट हब क तौर पर विकसित करने की पूरी तैयारी है. जिला औद्योगिक केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि गुंटूर के एक्सपोर्ट के तौर पर विकसित होने से यहां रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी. बड़ी मात्रा में राज्य की खास सब्जियों को विदेशों में आसानी से एक्सपोर्ट किया जा सकेगा. इससे देश और राज्य की धमक विदेशों में देखने को मिलेगी.
हर साल 10 प्रतिशत बढ़ेगा लक्ष्य
आंध्र प्रदेश सरकार ने गुंटूर सनम मिर्च निर्यात के लिए वर्ष 2025 तक का प्लान तैयार कर लिया है. योजना अनुसार, राज्य सरकार ने विदेशों में मिर्च भेजने के लिए सालाना भी लक्ष्य निर्धारित किया है. हर साल विदेशी निर्यात के लिए 10 प्रतिशत लक्ष्य बढ़ाया जाएगा. साल वार देखें तो वर्ष 2021-22 में गुंटूर सनम मिर्च 3,502 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट हुआ. इसे वर्ष 2022-23 में बढ़ाकर 3,852 करोड़ रुपये कर दिया गया. वर्ष 2023-24 में यह 4,237 करोड़ रुपये और 2024-25 तक 4,661 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है.
20 देशों में निर्यात की जाती है मिर्च
आंध्र प्रदेश की गुंटूर सनम मिर्च चीन, थाईलैंड, बांग्लादेश समेत 20 से अधिक देशों में निर्यात की जाती है. इसके अलावा मिर्च पाउडर, बीज, तेल समेत अन्य सामग्री भी विदेशों को भेजी जाती है. गुंटूर सनम मिर्च खाने में तीखी, हरी, हल्की लाल और आकार में पतली होती है. ये खाने में स्वाद और सुगंध दोनों को बढ़ाती है. इसके पेस्ट, पाउडर आमतौर पर प्रयोग में लाए जाते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- वर्मी कंपोस्ट इकाई से अब होगी जबरदस्त कमाई, यहां तो 50,000 रुपये अनुदान भी मिल रहा है