Crop Residue Management: कृषि की लागत को घटाने में आधुनिक यंत्रों और उपकरणों का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो रहा है. इन कृषि यंत्रों से खेत की तैयारी से लेकर बुवाई, निराई, छिड़काव, कटाई और फसल अवशेषों का प्रबंधन करना आसान हो गया है. पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ इन कृषि मशीनों ने फसल उत्पादन की लागत को भी कम कर दिया है. पिछले साल फसल अवशेष प्रबंधन के लिए भी किसानों ने बढ़-चढ़कर कृषि मशीनों का इस्तेमाल किया. कई इलाकों में पराली जलाने की एक भी घटना सामने नहीं आई, क्योंकि सरकार की तरफ से अनुदान पर मिल रहीं मशीनें खरीदकर किसानों ने इस परेशानी को भी दूर कर दिया है. इसी कड़ी में अब एक बार फिर जिला कृषि विभाग किसानों को 100 सुपर सीडर अनुदानित दरों पर उपलब्ध करवा रहा है. 


क्या है सुपर सीडर मशीन?
सुपर सीडर मशीन से पराली प्रबंधन के साथ-साथ गेहूं की बुवाई का काम भी आसान हो जाता है. यह मशीन धान की कटाई के बाद फसल अवशेषों को खेत में ही फैला देती है, जो खाद में तब्दील हो जाते है और फसल की उत्पादकता बढ़ाते है. इन फसल अवशेषों की बीच गेहूं की बुवाई करने पर बीज का अच्छा जमाव, अंकुरण और पौधों का  सही विकास हो जाता है.


इससे पराली जलाने की नौबत नहीं आती, इसलिए पर्यावरण को लाभ होता है. किसानों की मेहनत कम होती है और धान की कटाई के साथ गेहूं-सोयाबीन की बुवाई हो जाती है तो बुवाई की लागत और समय भी बच जाती है.


कौन ले सकता है लाभ
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि हरियाणा सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत सोनीपत जिले के किसानों को 100 और सुपर सीडर मशीनों पर अनुदान देने का फैसला किया है. इस स्कीम का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा, जिन्होंने हरियाणा कृषि विभाग के ऑफिशियल पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आवेदन 31 अगस्त 2022 तक आवेदन किया. 


कैसे होगा चयन
उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि सुपर सीडर मशीन के लिए पिछले साल सोनीपत जिले के करीब 769 किसानों ने आवेदन किया था. उस समय भी किसानों को 100 सुपर सीडर बांटे गए थे. अब पुराने आवेदनों में से ही 100 और किसानों को सुपर सीडर मशीन अनुदानित दरों पर उपलब्ध करवाई जाएंगी. पिछली बार ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी ने वेटिंग लिस्ट के आधार पर लाभार्थी किसानों को चुना था.


कहां करें संपर्क
यदि आप भी हरियाणा के सोनीपत जिले के किसान हैं और पिछले साल सुपर सीडर की खरीद पर सब्सिडी स्कीम के तहत आवेदन किया था तो अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल लाभान्वित होने वाले किसानों की लिस्ट सहायक कृषि अभियंता कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है. अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 7357606155 या 9053331298 पर भी कॉल कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- मात्र 10% खर्च में लगवाएं ड्रिप, स्प्रिंकलर और रेन गन सिंचाई का सिस्टम, 90% अनुदान दे रही है सरकार