Crop Registration For MSP: किसानों को उनकी मेहनत और फसलों की उपज का वाजिब दाम मिल सके और निश्चिंत होकर खेती कर सकें. इसी उद्देश्य के साथ सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर फसलों की खरीद की जाती है. इसी कड़ी में हरियाणा की 100 से ज्यादा कृषि मंडियों (Haryana Agriculture Market) में 1 अक्टूबर से खरीफ फसलों की खरीददारी शुरू हो जायेगी. हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (Haryana Agriculture Department) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एमएसपी पर मूंग की खरीद 1 अक्टूबर से 15 नवंबर, मूंगफली की खरीद 1 नवंबर से 31 दिसंबर और तिल की खरीद के लिये 1 दिसंबर से 1 दिसंबर तक का समय दिया गया है. अगर किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसलों (Minimum Support Price for Crops) को बेचना चाहते हैं तो उनके लिये 24 सिंतबर तक दोबारा पंजीकरण (MSP Registration) की सुविधा चालू कर दी गई है.


यहां करें रजिस्ट्रेशन
न्यूनतम समर्थन मूल्ययानी एमएसपी पर फसलों को बेचने के लिये हरियाणा सरकार के आधिकारिक पोर्टल मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. 



  • अगर अभी तक फसलों की बिक्री के लिये रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो सरकार ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 सितंबर तक दोबारा खोल दी गई है. 

  • इस बार बिना देरी किये पंजीकरण करवायें और अपने कृषि उत्पादों के सही दाम और संबंधित कृषि योजनाओं को लाभ उठायें.

  • बता दें कि पंजीकरण लिंक के लिये राज्य सरकार ने लिंक भी जारी कर दी है. https://fasal.haryana.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं






ये हैं फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य
केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सत्र-2022 (Kharif Marketing Season-2022) के लिये कुछ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी कर दिये हैं, इसमें-



  • मूंगफली की एमएसपी-: 5850 रुपये प्रति क्विंटल

  • तिल की एमएसपी-: 7830 रुपये प्रति क्विंटल 

  • मूंग की एमएसपी-: 6600 रुपये प्रति क्विंटल

  • अरहर की एमएसपी-: 6600 रुपये प्रति क्विंटल

  • उड़दकी एमएसपी-: 6600 रुपये प्रति क्विंटल


यहां करें संपर्क
खरीफ विपणन सत्र-2022 के तहत 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल' पर फसलों के पंजीकरण में कोई समस्या आ रही है तो किसान हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2117 (Kisan Helpline Number) पर कॉल करके समाधान पा सकते हैं. किसानों के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने क्यूआर कोड़ भी जारी किया है, जिसे स्कैन करके भी अपनी फसल का पंजीकरण (Crop registration for MSP) कर सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Subsidy Offer: गुड न्यूज! ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई के लिये किसानों को मिली 90% सब्सिडी, आप भी उठा सकते हैं फायदा


Subsidy Offer: खेती के साथ फूड प्रोसेसिंग बिजनेस शुरू करने पर 25% तक सब्सिडी, इन किसानों को मिलेगा फायदा