Kisan Toll Free Number: जलवायु परिवर्तन का सबसे बुरा असर खेती-किसानी पर पड़ रहा है, जिसके कारण किसानों को अनिश्चितताओं से जूझना पड़ रहा है. आजये दिन खेतों  में कोई ऐसी समस्या दस्तक दे जाती है, जिससे फसलों का उत्पादन गिरना लगभग तय होता है. सभी सावधानियां बरतने के बावजूद खेती या इससे संबंधी योजनाओं का भी सही समय पर लाभ नहीं मिल पाता. ऐसी ही समस्याओं के समाधान के लिये किसान हेल्पलाइन(Kisan Helpline), मोबाइल एप्स (Agriculture Mobile App) और एडवायडरी जारी की जाती है, ताकि किसान बुवाई से लेकर कटाई और फसल बिक्री तक की जानकारी के साथ-साथ सरकारी योजनाओं (Government Scheme) का समय पर लाभ ले सकें. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने भी राज्य के किसानों के लिये किसान हेल्पलाइन नंबर (Kisan Helpline Number)  जारी किया है, जिस पर फोन करके किसान अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते है.


किसान हेल्पलाइन नंबर



  • हरियाणा राज्य सरकार सरकार ने किसानों की खेती से जु़ड़ी हर समस्या का समाधान करने के लिये टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर जारी किया है.

  • जानकारी के लिये बता दें कि इस टोल फ्री नंबर (Kisan Toll Free Number)की सेवायें सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी, जिससे आप भी कृषि विशेषज्ञों  से जुड़ सकेंगे.






इन समस्याओं का समाधान होगा
किसानों का काम सिर्फ खेती तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आने वाली मुश्किलों और कृषि योजनाओं के बारे में जागरुक भी रहना है. वैसे तो चौपाल पर बैठकर ज्यादातर किसान आपस में ही समस्याओं को सुलझा लेते हैं, लेकिन कुछ सवालों के जवाब के लिये सहायता की जरूरत पड़ ही जाती है. इसके लिये दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


अब किसान इस हेल्पलाइन नंबर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP on Crops) पर फसलों की बिक्री से लेकर भावांतर भरपाई योजना की जानकारी, फसलों का मुआवजा कैसे लिया जाये, कृषि यंत्रों, बीज, सिंचाई, खाद-उर्वरक आदि पर सब्सिडी(Agriculture Subsidy), किसान पंजीकरण की सुविधा(Farmers Registration), फसल बीमा का मुआवजा (Fasal Beema), पीएम किसान की अगली किस्त (PM Kisan 12th Installment) आदि सरकारी योजना से जुड़ी जानकारियों के साथ मौसम आधारित खेती(Wheather Based Farming), फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक का सही समय, फसल की बिक्री की सुविधा और कृषि विशेषज्ञों से सलाह-मशवरा (Agriculture Advisory) जैसी जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Subsidy Offer: शुद्ध शहद से कमाएं लाखों रुपये, हनी प्रोसेसिंग यूनिट के लिए मिल रही 25% सब्सिडी


Lumpy virus: कोविड की तरह वेरिएंट बदल सकता लंपी वायरस, टेंशन में आए विशेषज्ञ