(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Subsidy Offer: यहां 80% की सब्सिडी पर मिल रहे हैं 11 कृषि यंत्र, तुरंत आवेदन करके उठायें लाभ
Subsidy on Machinery: किसानों को 11 कृषि यंत्रों की खरीद पर 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. इनमें खेत की तैयारी से लेकर बुवाई, छिड़काव और कटाई तक के प्रमुख कृषि यंत्र शामिल है.
Subsidy on Farm Machinery: खेती-किसानी को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिये अब आधुनिक तकनीकों (Agriculture Techniques) और मशीनीकरण (Farm Machinery) पर जोर दिया जा रहा है. समृद्ध किसान तो खेती को ज्यादातर काम कृषि यंत्रों की मदद से करते ही हैं, साथ ही छोटे और सीमांत किसानों को भी आर्थिक सहायता (Subsidy on Agriculture Machinery) देकर मशीनीकरण अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है.
इसके लिये कृषि यंत्र अनुदान योजना (Agricultural Machinery Subsidy Scheme) भी चलाई जा रही है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर किसानों को मदद देती हैं. इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार (Haryana Government) भी आगे आई है और किसानों को खेती में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों की खरीद पर 80 फीसदी तक अनुदान (Subsidy on Farm Machinery) दे रही है. राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ पहुंचान के लिये किसानों से आवेदन भी मांगे हैं.
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत राज्य के किसानों को 11 कृषि यंत्रों की खरीद पर 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. इन कृषि यंत्रों में खेत की तैयारी से लेकर बुवाई, छिड़काव और कटाई के लिये इस्तेमाल होने वाले प्रमुख कृषि यंत्र शामिल है.
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत प्रदेश के किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर 80% तक सब्सिडी दे रही हरियाणा सरकार
— MyGovHaryana (@mygovharyana) September 24, 2022
अनुदान का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान https://t.co/RBHIx62ztB पर कर सकते हैं आवेदन। pic.twitter.com/FJyavQAA7S
ये हैं प्रमुख कृषि यंत्र
हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को सब्सिडी (Subsidy on farm Machinery) पर उपलब्ध करवाये जा रहे कृषि यंत्रों में लेजर लैंड लेवलर(Lazer Land Leveler), फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर (Fertilizer Broadcaster Machine), ट्रैक्टर ड्रिवन, राइस ड्रायर, ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर, पैडी ट्रांसप्लांटर(Paddy Transplanter), स्ट्रॉ बेलर, रिप्पर बाइंडर, हे-रैक मशीन, रोटावेर और मोबाइल श्रेडर भी शामिल है.
यहां करें अनुदान
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना (Haryana Agricultural Machinery Subsidy Scheme) के तहत 11 तरह के कृषि यंत्रों पर 80 फीसदी तक आर्थिक अनुदान (Subsidy on Agriculture Machinery) का लाभ लेने के लिये हरियाणा सरकार ने किसानों से आवेदन भी मांगे हैं. इसके लिये राज्य कृषि विभाग (Haryana Agriculture Department) की आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ या फिर http://agriharyanacrm.com पोर्टल पर भी आवेदन करके लाभ ले सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-