Subsidy For Date Palm Farming: भारत में बागवानी फसलों का रकबा बढ़ाया जा रहा है. सरकार ने भी अब देसी प्रजातियों के साथ-साथ विदेशी किस्मों को उगाकर किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों को आर्थिक सहायता (Horticulture Subsidy) देती है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार भी राज्य के किसानों को खजूर की खेती (date Palm Cultivation) के लिये 1 लाख 40,000 रुपये तक का अनुदान दे रही है. किसानों को इस अनुदान योजना का का लाभ मिल सके. इसके लिये राज्य सरकार ने किसानों के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को अनिवार्य कर दिया है.
खजूर की खेती पर सब्सिडी
हरियाणा एक कृषि संसाधनों से समृद्ध राज्य है. यहां पारंपरिक फसलों के साथ-साथ बागवानी फसलों की खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है. हरियाणा के दक्षिणी इलाकों में मिट्टी रेतीली और जलवायु भी खजूर की खेती के लिये काफी अनुकूल मानी गई है. इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुये उपायुक्त प्रीति बताती हैं कि रेतीली जमीन में खजूर के पौधों का बेहतर विकास होता है और पेड़ बहुत जल्दी फल देने लग जाते हैं. उनके मुताबिक राज्य में खजूर के अलावा किन्नू, माल्टा, नींबू, बेर, अमरूद, अनार व खजूर की बागवानी करके अपनी आमदनी को दोगुना कर सकते हैं.
- बता दें कि खजूर की खेती के लिये 1 लाख 40 हजार रुपये तक के अनुदान का प्रावधान है. किसानों को अधिकतम 10 एकड़ जमीन पर खजूर की बागवानी करके अनुदान का लाभ ले सकते हैं.
- इस योजना का लाभ लेने के लिये किसानों को राज्य सरकार के ऑफिशियल पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा.
- इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये नजदीकी जिले के राज्य कृषि या बागवानी विभाग (Haryana Horticulture Department) के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.
हरियाणा में खजूर की खेती
खजूर को सूखे मेवे की श्रेणी में शामिल किया गया है. इसकी खेती रेतीली मिट्टी और बंजर जमीन पर भी की जाती है. खासकर कम पानी वाले इलाकों के लिये खजूर की खेती (date Palm farming) किसी वरदान से कम नहीं है. एक बार रोपाई के बाद इसका पौधा अगले 5 साल के अंदर फल देने लगता है. इसके एक ही पेड़ से 70 से 100 किग्रा तक फल और प्रति एकड़ पर 50 क्विंटल तक खजूर की पैदावार (date Palm Production) ले सकते हैं. यह कम लागत में किसानों की आय को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-