Subsidy on Dragon Fruit Cultivation: किसानों की आय बढ़ाने के लिये उन्हें पारंपरिक फसलों के अलावा बागवानी फसलों (Horticulture) की खेती करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसके लिये केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर सब्सिडी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है. इसी क्रम में हरियाणा राज्य सरकार की ओर से ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Cultivation) के लिये किसानों को आर्थिक अनुदान दिया जा रहा है, जिसके लिये राज्य सरकार ने किसानों से आवेदन भी मांगे हैं.


इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सरकार की ओर से 1.20 लाख रुपए प्रति हैक्टेयर की दर से सब्सिडी (Subsidy for Dragon Fruit Farming) का प्रावधान भी किया गया है.


तीन किश्तों में मिलेगी अनुदान की राशि
ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिये विशेष अनुदान की राशि 1.20 लाख में प्रति एकड़ की दर से 50,000 रुपये पौधा रोपण के लिये और 70,000 रुपये ट्रैसिलिंग सिस्टम (जाली प्रणाली) के लिये प्रदान किये जायेंगे. अनुदान की राशि तीन किश्तों में लाभार्थी किसानों तक पहुंचाई जायेंगी, जिसमें पौधा रोपण (Dragon Fruit Plantation) के लिये निधारित धनराशि की पहली किश्त के रूप में पहले साल 30,000 रुपए, दूसरे साल 10,000 रुपए और तीसरे साल 10,000 रुपए का अनुदान किसानों को दिया जायेगा. 




 
यहां करें आवेदन
जो भी किसान हरियाणा राज्य सरकार (Haryana State Government)  की ओर से ड्रैगन की फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Farming) पर अनुदान राशि का लाभ लेना चाहते हैं, वे राज्य सरकार की आधिकारिक साइट 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल' पर पंजीकरण करवा सकते हैं. 



  • बता दें कि सब्सिडी का लाभ लेने के लिये पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है, जिसके बाद 'पहले आओ, पहले पाओ' यानी पहले आवेदन करने वाले किसानों को पहले सब्सिडी की लाभ दिया जायेगा.

  • किसान चाहें तो हरियाणा बागवानी विभाग (Haryana Horticulture Department) के आधिकारिक वेबसाइट http://hortnet.gov.in पर जाकर सीधा आवदेन भी कर सकते हैं.

  • अधिक जानकारी के लिये टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर फोन करके सीधा विशेषज्ञों से जुड़ सकते हैं. 




बढेगा ड्रैगन फ्रूट का रकबा


बता दें कि ड्रैगन फ्रूट एक विदेशी फल है, जिसका मांग भारत में भी बढ़ती जा रही है. बाजार में ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit Price)  को अच्छे खासे दामों पर बेचा जा रहा है, जिससे किसानों को भी फसल के अच्छे दाम मिल जाते हैं. ये स्वाद और सेहत के लिहाज से महत्वपूर्ण है ही, साथ ही आम फलों के मुकाबले किसानों की आमदनी को दोगुना करने में भी मददगार है. खासकर देश के बड़े-बड़े शहरों में इसकी मांग (Dragon Fruit Demand)लगातार बढ़ती जा रही है, जिस कारण कम लागत में ड्रैगन फ्रूट की खेती (Low Cost Farming of Dragon Fruit) फायदे का सौदा साबित हो सकती है. 




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Knol Khol Farming: गोभी जैसी ये नोल खोल सब्जी देती है कई गुना अधिक मुनाफा, इस समय खेती करके हो जायेंगे मालामाल


Lemon Farming: किसानों को लखपति बना सकता है नींबू का ये खास फॉर्मूला, बस खेती के समय इन बातों का रखें ध्यान