Government Scheme: पशुपालकों को 50 लाख रुपये का ईनाम दे रहा ये राज्य, फटाफट पढ़ ले पूरी डिटेल
Charkhi Dadri Pashu Mela: हरियाणा के चरखी दादरी में 11-13 मार्च को 39वां राज्य स्तरीय पशु मेला आयोजित किया जाएगा. यहां 50 से अधिक पशु प्रतियोगिताओं के विजेता पशुपालकों को 50 लाख का ईनाम दिया जाएगा
![Government Scheme: पशुपालकों को 50 लाख रुपये का ईनाम दे रहा ये राज्य, फटाफट पढ़ ले पूरी डिटेल Haryana Govt Provide 50 lakh Rupees Price to Animal farmers in 39th State Level Cattle Fair Charkhi Dadri Government Scheme: पशुपालकों को 50 लाख रुपये का ईनाम दे रहा ये राज्य, फटाफट पढ़ ले पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/6ea1ebbe9d3acdeb7b3ab764f265be301678426471274455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal Fare Haryana: कभी देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था सिर्फ खेती-किसानी पर ही आधारित थी, लेकिन आज किसानों ने पशुपालन में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया है. दूध और इससे बने उत्पादों की बढ़ती डिमांड के बीच अब किसान भी पशुपालन की ओर रुख कर रहे हैं. इससे खेती के साथ-साथ अतिरिक्त आमदनी का भी इंतजाम हो जाता है. पशुपालन क्षेत्र के विकास-विस्तार के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर भी लगातार प्रयासरत हैं. जहां केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना चलाई है. वहीं राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर पशुपालन का रकबा बढ़ने के लिए किसानों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करती हैं.
इसी कड़ी में हरियाणा सरकार भी आगे आई है. यहां के पशुपालन विभाग ने चरखी दादरी में 11 से 13 मार्च तक 39वां राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन किया है, जहां घोड़े और ऊंटों के शानदार करतबों का कार्यक्रम आयोजित होगा. इस पशु मेले में 50 से भी अधिक पशु प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिसमें जीतने वाले पशुपालकों को 50 लाख रुपये के पुरस्कार की सिफारिश की गई है.
पशुपालकों को 50 लाख रुपये का ईनाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित 39वां राज्य स्तरीय पशु मेला में गाय, भैंस, बैल, बकरी, भेड़, खागड़, मेंढ़े, ऊंट, सूअर और गधों की उन्नत नस्लों की प्रदर्शियां लगाई जाएंगी. इसके अलावा, दुनियाभर में मशहूर हरियाणा की पशु प्रजातियां मुर्रा और साहीवाल के साथ-साथ विदेशी नस्ल के मवेशियों के बीच 50 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले पशुपाललकों को 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने का प्लान है. इन प्रतियोगिताओं में दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले पशुपालकों को भी तय मानकों के हिसाब से पुरस्कृत किया जाएगा.
11 से 13 मार्च, 2023 को दादरी में आयोजित किया जा रहा 39वां राज्यस्तरीय पशु मेला
— MyGovHaryana (@mygovharyana) March 7, 2023
विजयी पशु पालकों को दिए जाएंगे ₹50 लाख तक के पुरस्कार pic.twitter.com/nhuEyP2VuY
उन्नत पशु नस्लों की होगी रैंप वॉक
अभी तक आपने पशु मेलों में ऊंट और घोड़ों के करतब देखे होंगे. आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल होती हैं, लेकिन हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित पशु मेला कुछ खास होने वाला है.
इस मेले में पशुओं के करतब, प्रतियोगिताओं को अलावा रैंप वॉक भी देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि इस रैंप वॉक में उन्नत नस्ल के पशुओं से मेले में आए दूसरे पशुपालकों को रूबरू करवाया जाएगा.
इस पशु मेले में भाग लेने वाले पशुपालकों के लिए सरकार की ओर से खाने-पाने और रहने की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें:- अगर फोन पर मिला है ये मैसेज तो खाते में नहीं आएगी 13वीं किस्त! हमेशा के लिए कट गया नाम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)