Agri Business: सोलर पंप के जरिए 25 साल तक एक्सट्रा इनकम ले सकते हैं किसान, 75% पैसा भी देती है सरकार
PM Kisan Yojana: हरियाणा के किसानों को खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए सरकार 75% सब्सिडी दे रही है. इस स्कीम का लाभ 'पहले आओ-पहले पाओ' के तहत किसानों मिलेगा. 20 दिसंबर तक यहां आवेदन कर सकते हैं.
Solar Pump Subsidy: देश के ज्यादातर इलाकों में सिंचाई के लिए पानी की कमी की समस्या गहराती जा रही है. दूसरी तरफ सिंचाई के लिए डीजल या बिजली चलित पंप का इस्तेमाल करने से खेती की लागत भी बढ़ जाती है, इसलिए किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इससे खेती की लागत को कम होगी ही, साथ ही किसान अगल 25 साल तक बिजली का प्रोडक्शन लेकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को 50 से 90% पैसा भी मिलता है. जी हां, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) चलाई है, जिसके तहत किसानों को सोलर पंप की खरीद पर अनुदान दिया जाता है.
इसके अलावा, कई राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर भी स्कीम चलाकर किसानों को लाभान्वित करती हैं. हरियाणा सरकार भी इस कड़ी में आगे आई है. राज्य सरकार अब किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत 75% सब्सिडी दे रही है. इस स्कीम का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए आवेदन भी मांगे गए हैं. यहां जानिए आवेदन करने का सबसे आसान तरीका.
सोलर पंप के लिए सब्सिडी
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत हरियाणा सरकार ने खेती की लागत को कम करने का शानदार तरीका निकाला है. किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए 75% सब्सिडी दी जा रही है. इस स्कीम के तहत किसानों को 'पहले आओ-पहले पाओ' यानी पहले आवेदन करने वाले 5614 किसानों को प्राथामिकता से इस स्कीम का लाभ मिलने वाला है. इस स्कीम का लाभ लेकर कम लागत में ही सिंचाई का इंतजाम कर सकते हैं और अतिरिक्त पैसा भी कमा सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत किसानों को सोलर पंप पर दी जा रही 75% की सब्सिडी
— MyGovHaryana (@mygovharyana) December 17, 2022
इस चरण में 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर दिए जाएंगे 5,614 सोलर पंप
20 दिसंबर, 2022 से https://t.co/lRZ2oZIPlX पर शुरू होंगे आवेदन pic.twitter.com/k1mZOmoYk1
किसानों को होगी अतिरिक्त आमदनी
हरियाणा सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर सोलर पंप पर 75% सब्सिडी का ऐलान किया है. इस स्कीम के दो पहलू हैं, जिसमें कुसुम-ए (अन्नतदाता से ऊर्जा) और कुसुम -सी (पृथक कृषि फीडरों का सौर ऊर्जाकरण) सरकार ने बताया है कि इस स्कीम की मदद से किसान 2 मेगावाट तक का सोलर प्लांट लगा सकते हैं.
इससे लाभार्थी किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी ही, सौर बिजली उत्पादन करके 25 सालों तक बिजली विभाग को बेचने की सुविधा भी दी जाती है.इस तरह दिन के समय किसानों को कृषि कार्य करने के लिए पर्याप्त बिजली की सप्लाई सुनिश्चित होगी और किसानों की आय भी दोगुना होगी.
बिजली विभाग खरीदेगा बिजली
हरियाणा सरकार की इस स्कीम का लाभ लेकर किसान अपने खेत में सोलर प्लांट भी लगवा सकते हैं, जिससे 15 लाख रुपये तक बिजली का उत्पादन हो सकता है. ये बिजली आप बिजली विभाग को 3 सो 7 रुपये टैरिफ के हिसाब से बेच सकते हैं और खेती के साथ-साथ सालाना 4 से 5 रुपये की आमदनी भी अर्जित कर सकते हैं.
#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/IQwLzcXRSk
— DPR Haryana (@DiprHaryana) December 17, 2022
कहां करें आवेदन
हरियाणा में किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम-कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए राज्य सरकार के ऑफिशियल सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर सुबह 11 बजे से आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि ये आवेदन सिर्फ 20 दिसंबर 2022 तक ही खुले हैं.
सरकार ने 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर कुल 5614 सोलर पंप किसानों में बांटने का फैसला किया है. अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर-1800-180-3333 भी कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: अगर आपके पास 1 बीघा जमीन है तो खेती के इन ऑप्शन से कमा सकते हैं अच्छा पैसा, यहां देखें पूरा प्लान