Honey Trading Center: किसानों की आय को बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयासरत है. किसानों को एग्री बिजनेस स्कीम से जोड़ा जा रहा है, ताकि किसान सिर्फ खेती तक ही सीमित ना रहे. इस बीच हरियाणा सरकार ने भी बड़ी पहल की है. हरियाणा को बागवानी के केंद्र बिंदू के अलावा अब शहद के बड़े उत्पादक के तौर पर स्थापित करने की कवायद की जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार जल्द शहद व्यापार केंद्र (Honey Trading Center) शुरू करने जा रही है, जिसके लिए किसान, मधुमक्खी पालन, शहद उत्पादक और शहद के व्यापारियों से आवेदन भी मांगे हैं. देश-विदेश में बढ़ती शहद की डिमांड के बीच अब शहद का बिजनेस करके नई शुरुआत कर सकते हैं.


यहां करें रजिस्ट्रेशन


हरियाणा कृषि विभाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीव करके बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शहद व्यापार केंद्र की स्थापना व व्यापार हेतु मधुमक्खी पालकों एवं व्यापारियों का पंजीकरण किया जा रहा है. इस स्कीम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2022 रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए हरियाणा के किसान नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी उद्यान विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं
उपअधीक्षक हेल्पलाइन नंबर- 9416734349 
उपनिदेशक उद्यान हेल्पलाइन नंबर- 9996788004 






शहद के बिजनेस से होगा मोटा मुनाफा


खेती से बेहतर उत्पादन और उत्पादकता के लिए सरकार तरह-तरह के कार्यक्रम चला रही है. शहदको भी देश-दुनिया में एक जबरदस्त इम्यूनिटी बूस्टर की तरह देखा जाता है. खासकर कोरोना माहामारी के बाद से ही शहद की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार से मिल रही आर्थिक मदद का फायदा उठाकर शहद का व्यापार केंद्र खोलना फायदे का सौदा साबित हो सकता है.


इन व्यापार केंद्रों के सहारे अपने और दूसरे किसानों से शहद खरीदकर देख-विदेश में अच्छे दामों पर बेच सकते हैं. इससे बिचौलियों के शोषण से भी राहत मिलेगी. बता दें कि शहद की मार्केटिंग के लिए केंद्र सरकार ने मधुक्रांति पोर्टल (Madhu Kranti Portal) भी चलाया है, जहां अच्छी क्वालिटी के प्रोसेस्ड शहद की लाखों खरीददार मौजूद हैं. 


क्या है शहद का भाव


बाजार में शहद को कई श्रेणियों मे वर्गीकृत किया गया है. इसमें रॉ शहद, प्रोसेस्ड शहद, ऑर्गेनिक शहद  आदि. बाजार में ऑर्गेनिक शहद की अच्छी खासी डिमांड रहती है. अलग-अलग फसलों से प्राप्त किए गए फ्लेवर्ड शहद भी खूब पसंद किए जाते हैं. इन सभी के अपने-अपने फायदे होते हैं.


इस समय बाजार में 400 से लेकर 700 रुपये किलोग्राम का शहद भी उपलब्ध है. मधुमक्खी पालन करने वाले किसान प्रति बॉक्स 1000 किलोग्राम तक शहद का उत्पादन करके महीने में 5 लाख तक कमा सकते हैं. वहीं जब शहद के व्यापार केंद्रों पर ये शहद बिकेगा तो और भी अच्छे दाम मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: केंद्र की इस स्कीम से पैसा डबल नहीं....5 गुना हो जाता है, खुद की खेती है तो कर सकते हैं आवेदन