Heavy Rain Damage Crops: खरीफ सीजन में बाढ़, बारिश और सूखा ने देश के कई राज्यों में कहर बरपाया. किसानों को फसलों के तौर पर लाखों रुपये का नुकसान हुआ. किसानों का संकट रबी सीजन की फसलों में भी कम नहीं हुआ. दिसंबर, जनवरी में पाला और ठंड अधिक होने के कारण किसानों की फसलें दम तोड़ गईं या अन्य रोग की चपेट में आ गईं. पिछले कई दिनों से देश के अलग अलग राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. इस मौसम से भी फसल नुकसान का गंभीर खतरा पैदा हो गया है.
उत्तर प्रदेश में फल-सब्जी को नुकसान
राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश में भी किसानों की फसलें बारिश की चपेट में आ रही हैं. अलग अलग जिलों में फल और सब्जी दोनों को ही नुकसान हो रहा है. यहां हजारों हेक्टेयर में गेहूं, सरसों की फसल प्रभावित हुई हैं. राज्य में सर्दियों में अमरूद की बड़ी पैदावार हुई है. बारिश के चलते अमरूद की फसल को भी नुकसान हुआ है.
3 बारिश से गेहूं की फसल पड़ी पीली
उत्तर प्रदेश के औरैया में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिले में एक सप्ताह में 3 बार बारिश हो चुकी है. रिकॉर्ड के अनुसार, 23, 24 और 29 जनवरी को जिले में बारिश दर्ज की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 3 दिन बारिश होने से जलभराव हो गया है. फसलों में पानी भर गया है. खेतों में गेहूं,सरसों,चना मटर की फसलें हैं. सभी में पानी भरा पड़ा है. पानी अधिक ठंडा होने होने और खेत में जम जाने के कारण फसलों की पत्तियां पीली पड़ रही हैं. विशेषज्ञों ने इसे झुलसा रोग बताया है.
मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में अधिक ओलावृष्टि देखने को मिली है. मौसम बिगड़ने के कारण यहां पिछले तीन दिनों से ओलावृष्टि हो रही है. ओलावृष्टि के कारण संतरा, लहसुन, गेहूं अन्य फसलों के नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है. मंदसौर के मल्हारगढ़, पिपलियामंडी, सीतामऊ समेत अन्य क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है. बारिश के साथ आसमान से ओले भी बरसे हैं. इसके चलते फसलों में पानी भर गया है. वहीं तेज हवा और ओलावृष्टि के कारण फसल जमीन पर ही गिर गई है.
यहां भी अफीम को नुकसान
राजस्थान में कुछ क्षेत्र में अफीम की खेती की जाती है. हाल में हुई ओलावृष्टि से यहां किसानों की अफीम की फसल को नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि आसमान से बर्फ के रूप में मोटे ओले बरसे. इससे अफीम की फसल की क्षति हुई है. वहीं मध्य प्रदेश में भी कुछ क्षेत्र में अफीम की खेती की जाती है. यहां हो रही ओलावृष्टि का नुकसान किसानों को उठाना पड़ा है. किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से अफीम की फसल को नुकसान हुआ है. इसके अलावा गेहूं, संतरा की फसल भी प्रभावित हुई है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- मथुरा में गोबर से CNG गैस बनाएगा अडानी ग्रुप, इस बड़ी गौशाला में बन रहा Bio Gas Plant, गौ सेवा के साथ कमाई का है प्लान